ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति स्वभाव और भविष्य की गणना करता है. अंक ज्योतिष के आधार पर किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को आसानी से समझा जा सकता है. किसी भी तारीख को जन्में लोगों का मूलांक के आधार पर उनके भविष्य, व्यक्तित्व कती गणना की जाती है. किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है. अंक शास्त्र का कहना है इस मूलांक का प्रतिनिधित्व गुरूदेव बृहस्पति करते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 3 के लोगों के स्वभाव के बारे में.
अत्यधिक महत्वाकांक्षी होते हैं मूलांक 3 के जातक
मूलांक 3 के जातक महत्वाकांक्षी, वीर, स्वतंत्रता प्रिय, बुद्धिमान होते हैं. किसी भी परिस्थिति सामना करने में पीछे नहीं रहते. इनका कोमल हृदय होता है. मूलांक के अंक की तरह इनका मस्तिष्क भी त्रिकोणाकार होता है. ये जातक स्फूर्ति, ज्ञान और प्रतिभा का प्रतीक माने जाते हैं.
मूलांक तीन के लोगों की खास बात यह होती है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में दूसरों के आगे इतना आसानी से झुकते नहीं है. स्वभाव से थोड़े जिद्दी होते है. एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये जातक किसी भी काम को एकदम से सीख और समझ जाते हैं. और इनकी यही प्रतिभा लोगों को इनकी और आकर्षित कर लेती है. इन लोगों को अपनी लाइफ में किसी का दखलदेना पसंद नहीं होता. हर काम को अपने मुताबिक करना ही पसंद करते हैं.ये बहुत ही मेहनती होते हैं और इसी के दम पर भविष्य में कुथ कर गुजरते हैं.
शुभ तिथि और वार
किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है. और ये हमेशा शुभ फल देता है. इनके लिए बृहस्पतिवार और रविवार शुभ दिन माने गए हैं. किसी भी क्षेत्र में या भविष्य में सफलता पाने के लिए इस मूलांक के लोगों को दी हुई तिथि और दिन का उपयोग में लेने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
पीला रंग खोलता है भाग्य
इनका शुभ रंग पीला, लाल और नारंगी होता है. ऑफिस, शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट और दीवारों में इन्हीं शुभ रंगों का प्रयोग करना चाहिए. अगर ये जातक ऐसा करते हैं तो भाग्य पूरा साथ देता है. बृहस्पतिवार के दिन पीला ही पहनें. यह रंग आपके लिए उन्नतिकारक साबित होगा.
वैवाहिक जीवन रहता है खुशहाल
अंक शास्त्र के अनुसार परिवार और दोस्तों के साथ इन जातकों का संबंध काफी अच्छा होता है. मूलांक 3, 6 और 9 वाले लोगों से इनकी खूब बनती है. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. लेकिन प्रेम संबंधों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं करते.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
पूजा के दौरान घंटी बजाने से घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी, लेकिन इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Navratri Mahanavmi 2022: नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन करते समय रखें इन बातों का ख्याल