Numerology: जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 2 (Mulank 2) होता है. इन का स्वामी ग्रह चंद्र होता है. भगवान शिव के माथे पर विराजमान चंद्रमा को शीतलता का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए अंक 2  (Mulank 2) वाले चंद्रमा के प्रभाव से बहुत ज्यादा शांतिप्रिय और सहनशील होते हैं. स्वामी ग्रह चंद्रमा की तरह इनका स्वभाव भी बहुत शर्मिला होता है. ये दूसरों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. इनके अंदर नेतृत्व की क्षमता का अभाव होता है. लेकिन यह लोगों को अपना आदर्श मानकर उनके साथ समय बिताते हैं. मूलांक 2 ( Mulank) वाले लोग अन्य लोगों से अपनी बात कहने में हिचकते हैं और खुलकर अपनी भावना को व्यक्त नहीं कर पाते हैं.


मूलांक 2 का स्वभाव (Nature of Mulank 2)


मूलांक 2 वालों का स्वभाव बहुत अच्छा होता है. इनमें सेवा की भावना बहुत होती है. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लड़ाई झगड़े से दूर रहते हैं. आत्मविश्वास की कमी के कारण इनके अंदर नेतृत्व की क्षमता का अभाव रहता है. इस वजह से यह बड़ा निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं. आर्थिक स्थिति से भी बहुत मजबूत नहीं होते हैं. इनका मन हमेशा बेचैन रहता है. इसी वजह से यह अपने किसी काम को पूरा नहीं कर पाते हैं. इनके विचार, इनकी योजनाएं सिर्फ ख्यालों तक ही रह जाती हैं. ये उसे हकीकत में नहीं उतार पाते हैं.


इसकी वजह से बहुत ज्यादा दुखी और तनावपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं. इनके भोले स्वभाव के कारण लोग इन्हें अक्सर बेवकूफ बना देते हैं. उनका स्वास्थ्य भी अधिकतर खराब रहता है. अत्यधिक निराशावादी होने के कारण ये हमेशा अवसाद से ग्रस्त रहते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.