(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस मूलांक के लोग किस्मत के माने जाते हैं धनी, हर काम में इन्हें भाग्य का भरपूर मिलता है साथ
इस मूलांक के लोग स्पष्टवादी होते हैं. अपनी बातों को सीधे-सीधे कहना पसंद करते हैं. जिस वजह से इन्हें कई बार दूसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ जाता है.
अंकज्योतिष में हर अंक का विशेष महत्व माना जाता है. यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 वालों के बारे में. जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 और 25 होती है. उन लोगों का मूलांक 7 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों को किस्मत का खूब साथ मिलता है. ये मस्तमौला होते हैं. लाइफ को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं रहते. इन्हें कोई भी चीज कम प्रयासों में ही हासिल हो जाती है. तेज किस्मत होने की वजह से लाइफ में इन्हें अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. जानिए मूलांक 7 वालों के बारे में और भी दिलचस्प बातें.
इस मूलांक के लोग स्पष्टवादी होते हैं. अपनी बातों को सीधे-सीधे कहना पसंद करते हैं. जिस वजह से इन्हें कई बार दूसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ जाता है. कई बार इन्हें बड़ी से बड़ी बातों से भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो कई बार छोटी बातें भी परेशान कर देती हैं. हालांकि की किसी बात को लेकर ये लंबे समय तक दुखी नहीं रह सकते. इनके अंदर क्षमा करने की अच्छी आदत होती है. कहते हैं इस मूलांक के लोग पहले अपने बारे में सोचते हैं.
इस मूलांक के लोगों के दोस्त कम होते हैं क्योंकि ये अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त नहीं कर पाते. इमोशनल होते हैं लेकिन दिखाते नहीं हैं. इनकी लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रहती है. इन्हें प्यार में कई बार विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. ये लोग बुद्धिमान और चतुर होते हैं. ये अपनी बौद्धिक क्षमता के बल पर अच्छा धन कमा लेते हैं. इनका जीवन तमाम सुख-सुविधाओं से भरा रहता है.
मूलांक 7 वाले लोगों का अधिकतर धन दान-पुण्य के कार्यों में खर्च होता है. ये अत्यंत ही धार्मिक होते हैं. समाज कल्याण के लिए काफी कुछ करते हैं. इनकी मूलांक 5 और 6 वालों से अच्छी बनती है. इन लोगों के अंदर एक खासियत होती है कि ये दूसरों के मन की बात तुरंत समझ लेते हैं. ये लोग लेखक, ज्योतिषी, डॉक्टर, जज, एक्टर और सरकारी अधिकारी बन सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: