Numerology: इन जन्म तारीख वाले लोग धन के मामले में माने जाते हैं भाग्यशाली, राजा के समान बिताते हैं अपनी जिंदगी
Numerology Prediction: कुछ जन्म तारीखें ऐसी हैं जिसमें जन्मे लोग पैसों के मामले में काफी लकी माने जाते हैं. इन्हें जीवन में सभी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं.
Numerology: अंकज्योतिष अनुसार व्यक्ति जिस तारीख में पैदा हुआ है उसका प्रभाव उसके जीवन और व्यक्तित्व पर पड़ता है. क्योंकि हर अंक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. कुछ जन्म तारीखें ऐसी हैं जिसमें जन्मे लोग पैसों के मामले में काफी लकी माने जाते हैं. इन्हें जीवन में सभी सुख सुविधाएं हासिल होती हैं. एक तरह से देखा जाए तो ये राजा महाराजाओं की तरह अपनी जिंदगी जीते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं महीने की 6, 15 और 24 तारीख में जन्मे लोगों के बारे में. जिनका मूलांक 6 होगा.
ज्योतिष अनुसार मूलांक 6 के लोग पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है. इस मूलांक के लोग देखने में काफी आकर्षक होते हैं. इन्हें सुंदर चीजों से लगाव होता है. ये हमेशा बन ठनकर रहते हैं. इनकी तरफ कोई भी बड़ी जल्दी आकर्षित हो जाता है. ये अपने जीवन में तमाम सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं. मां लक्ष्मी की इन पर विशेष कृपा मानी जाती हैं. इन्हें धन संबंधी दिक्कतों का सामना शायद ही कभी करना पड़े. ये लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं.
ये पढ़ाई लिखाई के मामले में काफी अच्छे होते हैं. इन्हें संगीत में विशेष रुचि होती है. ये खूब धन कमाते हैं और साथ ही खूब खर्च भी करते हैं. इन्हें धन संपत्ति को लेकर कई बार कोर्ट कचहरी का सामना भी करना पड़ जाता है. ये अपनी वास्तविक उम्र से हमेशा छोटे दिखाई देते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस मूलांक के लोगों का बुढ़ापा जल्दी नहीं दिखता. ये काफी विश्वसनीय होते हैं. ये दोस्ती में ईमानदारी दिखाते हैं. इनके अंदर एक चीज की कमी होती है कि ये किसी की तरफ बेहद जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. जिससे इन्हें कई बार आगे चलकर धोखा मिलने के भी आसार होते हैं. इसलिए इस मूलांक के लोगों को कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए.
इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. ये लोग शीघ्र ही किसी से भी घुल मिल जाते हैं. इन्हें फ़िल्म, नाटक, हीरे, सोने, चांदी, होटल से संबंधित काम काफी सूट करता है. मूलांक 6 वालों के लिए 6, 15 और 24 तारीख शुभ मानी जाती है.
यह भी पढ़ें:
मकर राशि वालों पर शनि साढ़े साती का चल रहा है सबसे कष्टदायी चरण, जानिए कब मिलेगी मुक्ति
Surya Grahan 2021: साल के अंतिम सूर्यग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए करें राशि के अनुसार उपाय