Number 7 in Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अनुसार हर मूलांक के लोगों का एक खास व्यक्तित्व होता है. व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके मूलांक का पता लगाया जा सकता है. जन्म तिथि के योग को मूलांक कहा जाता है. अंक शास्त्र में मूलांक 7 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 7 होगा. जानते हैं मूलांक 7 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.


मूलांक 7 वालों का व्यक्तित्व


मूलांक 7 में पैदा होने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इन लोगों पर धन के देवता कुबेर की विशष कृपा होती है. कुबेर देव की कृपा से ये लोग अपने जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं और अपार सफलता प्राप्त करते हैं. इस मूलांक के लोग मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति और असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. ये लोग कभी भी शांत नहीं बैठते हैं और हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. यह लोग किसी भी तरह के बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. यह लोग यात्रा के लिए उत्सुक रहते हैं. इनकी कल्पनाशक्ति भी तेज होती है.



निडर होते हैं मूलांक 7 वाले


मूलांक 7 वालों में अभिव्यक्ति की अच्छी क्षमता होती हैं. यह लोग स्वतंत्र रूप से और निडरता से साफ-साफ अपनी बात कहते हैं. इन लोगो में प्रबल का आत्मविश्वास होता है. समाज में यह लोग बहुत नाम कमाते हैं. छोटी-छोटी बातो पर ही चिड़चिड़े हो जाते हैं. यह लोग हर छोटी समस्या को राई का पहाड़ बना देते हैं. हालांकि स्वभाव से मूलांक 7 वाले लोग बहुत दृढ़ निश्चयी होते हैं. इन लोगो में एक साथ एक से अधिक काम करने की अद्भुत क्षमता होती है. 


सफलता पाकर ही लेते हैं दम


मूलांक 7 वाले लोग हर काम में सफलता पाकर ही दम लेते हैं. यह लोग अगर व्यापार करते हैं, तो सफलता के चरम पर पहुंच जाते हैं. हालांकि ये लोग नौकरी में भी उंचा पद हासिल करते हैं. इस मूलांक के लोग अच्छे राजनेता बनते हैं. यह लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. यह जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उस परिवार की भी किस्मत चमका देते हैं. अंक शास्त्र के मूलांक 7 के लोग जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उस परिवार की आर्थिक स्थिति बढ़ती रहती है. इनके घर में सुख- समृद्धि आती है और धन दौलत बढ़ने लगता है. यह लोग स्वभाव से बहुत सरल और अच्छे होते हैं.


ये भी पढ़ें


सावन पुत्रदा एकादशी क्यों मनाई जाती है? जानें यह पौराणिक कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.