Numerology: अंक ज्योतिष में हर एक मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसके अनुसार हर मूलांक एक खास व्यक्तित्व होता है. अंक ज्योतिष में मूलांक 3 वालों का व्यक्तित्व बहुत खास बताया गया है.


किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30  तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 3 होता है. इस मूलाकं के स्वामी बृहस्पति देव यानी गुरु हैं. गुरु को सभी ग्रहों का गुरु माना जाता है. आइए जानते हैं मूलांक 3 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.


दिमाग से तेज होते हैं मूलांक 3 वाले (Mulank 3)



मूलांक 3 वाले लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं. यह लोग कभी भी किसी परिस्थिति के आगे घुटने नहीं टेकते हैं. इस मूलांक के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति को भी अपने पक्ष में कर लेते हैं. मुश्किल की घड़ी में यह लोग दिमाग से काम लेते हैं.


इस मूलांक के लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. यह लोग किसी के आगे नहीं झुकते हैं. लोगों का एहसान लेना इन लोगों को पसंद नहीं होता है. अपने काम में किसी का बेवह हस्तक्षेप इन्हें पसंद नहीं होता है.


यह लोग अपनी आजादी से किसी तरह का समझौता नहीं करते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत चतुर, साहसी, मेहनती और मुश्किलों से हार न मानने वाले होते हैं. 


आर्थिक स्थिति होती है अच्छी


गुरु की कृपा से मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. यह लोग खूब धन-दौलत और शोहरत कमाते हैं. यह लोग कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करते हैं. यह लोग अपने लक्ष्यों का चुनाव सावधानी से करते हैं और उसे हासिल करके ही दम लेते हैं. इस मूलांक के लोगों की धार्मिक कार्यो में रुचि बहुत ज्यादा होती है. 


मूलांक 3 वालों की रचनात्मक क्षमता भी कमाल की होती है. यह लोग जिस काम को ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं. ये लोग महात्वाकांक्षी होने के साथ-साथ अच्छे विचारक, दूरदर्शी और संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं. 


देर से होता है विवाह


मूलांक 3 वाले लोग प्यार के मामले में बहुत कम सफल होते हैं. इनके प्रेम सम्बन्ध लंबे नहीं चलते हैं. मूलांक 3 वालों का ज्यादातर समय अकेलेपन में गुजरता है. इनका विवाह देर से होता है लेकिन इनके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं आती है. यह लोग पूरे दिल से अपने पार्टनर का साथ निभाते हैं. 


ये भी पढ़ें


आत्मविश्वास बढ़ाती हैं ये छोटी-छोटी बातें, सफलता के लिए हैं जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.