Numerology: अंक ज्योतिष जानने वाले जानकार ऐसा बताते हैं कि अंकों से ही लोगों के भविष्य का निर्धारण होता है. जो इनका जन्मांक होता है, भाग्यंक होता है, या नांमाक होता है, इसी के आधार पर गणना करके उनके हाव-भाव, व्यवहार, चरित्र, उन्नति, अवनति, भविष्य में आने वाली परेशानियों, शारीरिक रोग और अन्य तमाम तरह की कठिनाइयों के बारे में पहले से ही निश्चित कर दिया जाता है. इनका वैवाहिक जीवन कैसा होगा? इन्हें संतान सुख प्राप्त होगा या नहीं होगा? उनके कारोबार में इन्हें कैसे वृद्धि होगी? नए निवेश में क्या फल मिलेगा?


इस सब की जानकारी भी ज्योतिष शास्त्र के ज्ञानी सिर्फ अंकों के आधार पर ही बता देते हैं. यहां हम आपको मूलांक 2 की विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं.


कैसा होता है मूलांक 2 वालों का व्यवहार


जिन लोगों का जन्म 2, 11 और 20 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है. बहुत ही मृदुभाषी, चतुर और चालाक किस्म के लोग होते हैं. इन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. उसी के समान इनका हाव-भाव बदलता रहता है. और ये जरूरत के हिसाब से लोगों से संबंध रखते हैं. मूलांक 2 के व्यक्ति मन के धनी होते हैं. यह बहुत अधिक बुद्धिमान होते हैं. मन से शांत और कोमल हृदय वाले होते हैं. अत्यधिक कल्पनाशील होने के कारण यह लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं.


इस क्षेत्र में मिलती है सफलता


मूलांक 2 वालों का व्यवहार बहुत ही ज्यादा आकर्षक होता है. इसीलिए यह लोगों को प्रभावित करने में सफल होते हैं. और अधिकतर राजनेता बनते हैं. कवि, लेखक, साहित्यकार के रूप में भी इन्हें सफलता मिलती है. अत्यधिक कल्पनाशील और सरल व्यवहार होने के कारण ये किसी भी क्रिएटिविटी के क्षेत्र में सफल हो जाते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.