Numerology: इस मूलांक वालों का बनता है एक से ज्यादा विवाह का योग, प्रेम में अक्सर मिलती है असफलता
Mulank 3 Traits: अंक ज्योतिष में अंकों के आधार पर व्यक्ति के गुण-अवगुण बताए गए हैं. इसमें मूलांक वालों के बारे में बेहद दिलचस्प बातें बताई गई हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक के व्यक्तित्व के बारे में.
Number 3 in Numerology: अंक ज्योतिष में हर एक मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसके अनुसार हर मूलांक एक खास व्यक्तित्व होता है. इसमें मूलांक 3 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. जो लोग किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो उनका मूलांक 3 है. इस मूलाकं के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं जिन्हे सभी ग्रहों के गुरु माना जाता है. आइए जानते हैं मूलांक 3 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.
प्रेम में अक्सर मिलती है असफलता
मूलांक 3 वाले लोग बहुत साहसी और मेहनती होते हैं लेकिन प्यार के मामले में अक्सर ही इन्हें चोट मिलती है. इनके प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते हैं. या तो इन्हें साथी से धोखा मिलता है या फिर कुछ मनमुटाव की वजह से यह लोग ही रिश्ता तोड़ देते हैं. इस मूलांक के कुछ लोगों का एक से ज्यादा विवाह का भी योग होता है. इसमें पहली शादी में इन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से तलाक की स्थिति आ जाती है. हालांकि इनका दूसरा वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होता है.
लक्ष्य को करते हैं हासिल
मूलांक 3 के लोग कितनी भी तकलीफ क्यों ना हो, कभी हार नहीं मानते हैं. इन लोगों की रचनात्मक क्षमता बहुत अच्छी होती है. यह लोग बहुत महात्वाकांक्षी होते हैं और जिस काम को एक बार ठान लेते है तो उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं. यह लोग बहुत सोच समझ कर अपने लक्ष्यों का चुनाव करते हैं और उसे हासिल करने में अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. इनके स्वामी गुरु हैं इसलिए धार्मिक कार्यो में इनकी रुचि बहुत ज्यादा होती है. शिक्षा के क्षेत्र में यह लोग अच्छा मुकाम पाते हैं.
दूसरों का एहसान लेना पसंद नहीं
मूलांक 3 वालों को किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते हैं और ना हीं यह लोग किसी काम में दूसरों का एहसान लेना चाहते हैं. अपने जीवन में इन्हें दूसरों की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं होती है. यह लोग अपनी आजादी में किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते हैं. यह लोग अच्छे विचारक, दूरदर्शी और होने वाली कुछ घटनाओ को पहले ही भांप लेते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति आमतौर पर सामान्य ही रहती है.
ये भी पढ़ें
खराब आर्थिक स्थिति से हैं परेशान तो आजमाएं फेंगशुई के ये खास टिप्स
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.