Number 6 in Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार हर मूलांक के लोगों का एक खास व्यक्तित्व होता है. व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके मूलांक का पता लगाया जा सकता है. जन्म तिथि के योग को ही मूलांक कहा जाता है. अंक शास्त्र में मूलांक 6 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 6 होता है. जानते हैं मूलांक 6 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.
सुंदर और प्रभावशाली
मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम और शान्ति का प्रतीक है. मूलांक 6 वाले लोग सुगठित शरीर वाले होते हैं. यह दिखने में सुंदर और प्रभावशाली होते हैं. मूलांक 6 वाली महिलाएं बहुत सुंदर होती हैं. शुक्र के प्रभाव से इस मूलांक के लोग कला प्रेमी होते हैं. इन लोगों में सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है. यह लोग भौतिक सुखों में डूबे रहते हैं. इन लोगों में दूसरों को सम्मोहित करने का गुण कूट-कूट कर भरा होता है और इसी के बल पर यह लोग अपना काम दूसरों से निकलवा लेते हैं.
निर्णय लेने की क्षमता का अभाव
मूलांक 6 में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से बहुत ही आलसी होते हैं. इन लोगों के अंदर निर्णय लेने की क्षमता का अभाव होता है. यह लोग किसी भी काम को करने से पहले कम से कम 10 बार सोचते हैं. यह खुद से कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं. आलसी होने के कारण इन लोगों का किसी भी काम में मन नहीं लगता है. ये लोग हमेशा दूसरों के ऊपर निर्भर हो जाते हैं. इसी आदत की वजह से इनका आर्थिक और सामाजिक विकास कम हो पाता है.
उतार-चढ़ाव से भरा रहता है वैवाहिक जीवन
विवाह या प्रेम संबंधों के मामलों में यह लोग बहुत तेज होते हैं. यह लोग किसी को भी अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर लेते हैं. यह लोग किसी से भी आसानी से घुल-मिल जाते हैं. हालांकि इन लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा अच्छा नहीं होता है. इन्हें कई तरह के कष्ट भी झेलने पड़ते हैं. आम तौर पर इनका गृहस्थ जीवन सुखी रहता है लेकिन जीवन साथी के साथ संदेहास्पद रिश्ता होने पर कभी-कभी वैवाहिक जीवन कष्टप्रद भी हो जाता है.
ये भी पढ़ें
चंद्रमा की उत्पत्ति कैसे हुई? जानें उनके जन्म से जुड़ी यह पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.