Numerology: सही समय पर सही निर्णय लेते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव से होते हैं तेज-तर्रार
Number 5 Personality: अंक शास्त्र में कुल 9 मूलांक होते हैं जो कि 1 से 9 तक के अंक होते हैं. हर अंकों का किसी न किसी ग्रह के साथ संबंध होता है. मूलांक 5 का संबंध बुध ग्रह से है.
Number 5 in Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर एक मूलांक के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार हर मूलांक के लोगों का एक खास व्यक्तित्व होता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके मूलांक का पता लगाया जा सकता है. जन्म तिथि के योग को मूलांक कहते हैं. अंक शास्त्र में मूलांक 5 वालों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. जिस व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ हो तो उस व्यक्ति का मूलांक 5 होगा. जानते हैं मूलांक 5 वालों के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें.
सही समय पर लेते हैं सही निर्णय
मूलांक 5 के लोग स्वभाव से बहुत मेहनती माने जाते हैं. यह लोग अपने दिमाग से काम लेते हुए आगे बढ़ते हैं. इनकी मानसिक स्थिति बदलती रहती है. ये लोग बहुत देर तक एक ही मनोस्थित में नहीं रह पाते हैं. ये लोग स्वभाव से सौम्य, तेज-तर्रार, चतुर, बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं. इनके भीतर निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता होती है. इस मूलांक के लोग सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए ही जाने जाते हैं. एक बार निर्णय लेने के बाद यह लोग पीछे नहीं हटते हैं. इन लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है.
जीते हैं व्यवस्थित जीवन
मूलांक 5 वाले लोग बहुत ही व्यवस्थित जीवन जीते हैं. घर हो या बाहर इन्हें सब कुछ व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है. इनके बात करने का तरीके से कोई भी आकर्षित हो जाता है. यह अपनी बातों से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. यही वजह है कि लोगों को इनका साथ बहुत भाता है. स्वभाव से यह लोग बहुत मिलनसार होते हैं. इसी वजह से इनके पास खूब सारे दोस्त होते हैं. यह लोग अपने रिश्ते बहुत प्यार और अच्छे से निभाते हैं. इनका गृहस्थ जीवन बहुत अच्छा होता है. इन लोगों को सभी से प्यार और सम्मान मिलता है.
नौकरी से ज्यादा बिजनेस पसंद
मूलांक 5 के लोगों को नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना पसंद आता है. अगर इस मूलांक के लोग नौकरी करते भी हैं तो भी साथ-साथ कोई ना कोई साइड बिजनेस करते रहते हैं. नौकरी से ज्यादा इन्हें व्यापार में लाभ मिलता है. इस मूलांक के लोग लेखाधिकारी, मैनेजर, डॉक्टर, पत्रकार, ज्योतिष इत्यादि बनने में ज्यादा सक्षम होते हैं और इसी क्षेत्र में नाम कमाते हैं. संगीत में भी इनकी काफी रूचि होती है.
ये भी पढ़ें
जहां कोई कीमत ना हो, वहां रुकना अनुचित है, जानें गीता के ये उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.