Numerology, Mulank 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ होता है. उनका मूलांक 7 (Mulank 7) होता है. इन का स्वामी ग्रह केतु है. मूलांक 7 में जन्म लेने वाले लोग एकांत वासी और शोध करने वाले होते हैं. प्रकृति में भी अंक 7 (Ank 7) का विशेष महत्व है. इस सृष्टि पर सात महासागर, सात सुर और इंद्रधनुष के सात रंग होते हैं. इसके कारण भी इस मूलांक में जन्म लेने वाले जातकों का महत्व बढ़ जाता है. ये अपने व्यक्तित्व को सुधारने का लगातार प्रयास करते रहते हैं. इन्हें आध्यात्मिक खोज में भी रूचि होती है. इनके अंदर एक अभूतपूर्व क्षमता होती है. जिससे ये किसी कार्य के होने वाले परिणाम को बहुत जल्दी भांप लेते हैं. अपने कारोबार को लेकर ये बहुत संजीदा रहते हैं.
इस करियर के प्रति होते हैं आकर्षित
मूलांक 7 (Mulank 7) में जन्म लेने वाले जातक ग्लैमर और कला को ही अपना सब कुछ समझते हैं. इनके अंदर तकनीकी ज्ञान बहुत कम होता है. ये लोग आध्यात्मिक प्रकृति के होते हैं. इन्हें पढ़ने लिखने में इतनी ज्यादा रुचि नहीं होती है. अध्यात्म की ओर उनका झुकाव ज्यादा होता है.
निर्णय लेने में करते हैं देरी
मूलांक 7 में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर बहुत बड़ी कमी यह होती है कि ये अपना निर्णय स्वयं नहीं ले पाते हैं. कोई भी निर्णय लेने में बहुत ज्यादा समय ले लेते हैं. ये हमेशा इस चीज से बचने का प्रयास करते हैं कि इन्हें कोई भी निर्णय अकेले न लेना पड़े.
होते हैं धैर्यशील और गंभीर
मूलांक 7 वाले लोग सौंदर्य प्रिय और सुख सुविधा की चाहत रखने वाले लोग होते हैं. पूर्ण वैभव और ऐश्वर्य के साथ ही ये अपनी जिंदगी बिताना पसंद करते हैं. इस मूलांक में जन्म लेने वाले लोग बहुत ही धैर्यशील और गंभीर प्रवृत्ति के होते हैं. ये अपने जीवन में सदा संघर्ष करते रहते हैं. अपने आप को कला और संस्कृति के प्रति समर्पित रखते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.