Numerology: अंक ज्योतिष एक बहुत ही प्राचीन विज्ञान है जिसमें अंकों के आधार पर लोगों के भविष्य को जाना जाता है, कुंडलिया बनाई जाती है. जन्मतिथि के अंकों की योग से मूलांक का पता लगाया जाता है. मनुष्य का जन्मांक और भाग्यांक कभी नहीं बदलता, यह सदैव स्थिर रहता है, क्योंकि जन्म की तारीख में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. लेकिन मनुष्य अपने नामांक में अपनी इच्छा के अनुसार परिवर्तन कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता लोग कुंडली को देख करके ही, और मनुष्य के जन्मांक को जानकर ही, उसके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में पता लगा लेते हैं. उससे बचने का उपाय भी बताते हैं. आज हम आपको मूलांक 3 से जुड़ी कुछ विशेषताओं के बारे में बताएंगे


मूलांक 3


जिन लोगों का जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही सरल प्रवृति के होते हैं. इनके अंदर छल कपट की भावना नहीं होती है. इनका ह्रदय बहुत ही कोमल होता है. यह लोगों की बातों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं.


अपने छल रहित व्यवहार और सरल स्वभाव के कारण यह लोग आसानी से दूसरों से प्रभावित हो जाते हैं. लोग इनका इस्तेमाल आसानी से करते हैं. इनके निर्णय लेने की क्षमता इतनी ज्यादा परिपक्व नहीं होती, जिसकी वजह से इन्हें अपने निर्णय पर बाद में पछताना पड़ता है.


मूलांक 3 वाले लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में बहुत ज्यादा कष्ट झेलने पड़ते हैं क्योंकि यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में इतने ज्यादा सक्षम नहीं होते है. जिसकी वजह से ये अपनी बातों को सरलता से समझा नहीं पाते हैं. ये अपने साथी के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते, जिसकी वजह से इनका दांपत्य जीवन डावांडोल स्थिति में रहता है. ऐसे व्यक्ति हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं, और उनके घर में गृह क्लेश बना रहता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.