(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Numerology: सौभाग्यशाली माने जाते हैं इस मूलांक के लोग, खूब कमाते हैं नाम और पैसा
इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है. ये लाइफ में खूब धन अर्जित करते हैं. इन्हें भाग्य का हमेशा साथ मिलता है.
Ankjyotish: अंकज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के मूलांक से उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जाता है. कुल 9 मूलांक होते हैं और हर मूलांक का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. आज यहां हम बात करेंगे मूलांक 7 के बारे में. जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 होती है उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलाांक के लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं. ये जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता हासिल करते हैं. सफलता इन लोगों के कदम चूमती है.
मूलांक 7 वालों को हर जगह खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. जीवन के हर क्षेत्र में ये सफलता हासिल करते हैं. ये लोग खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं. खुद भी खुश रहते हैं साथ ही दूसरों को भी खुश रखते हैं. 7 अंक धार्मिक दृष्टि से भी काफी शुभ माना जाता है. दुनिया से भी 7 का अनोखा रिश्ता है. जैसे 7 सुर हैं, 7 अजूबे हैं, आसमान में भी सप्त (सात) ऋषि तारामंडल हैं. हमारी आयु को भी 7 भागों में ही बांटा गया है, इंद्रधनुष में भी कुल 7 रंग होते हैं, वर-वधु अग्नि के 7 फेरे लेते हैं, हमारे शरीर में 7 कुंडलिनी चक्र माने जाते हैं. इन्हीं कुछ चीजों की वजह से इस अंक को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है. ये लाइफ में खूब धन अर्जित करते हैं. इन्हें भाग्य का हमेशा साथ मिलता है. इनके दुश्मन खुद ही परास्त हो जाते हैं. इनके काम में आने वाली बाधाएं भी खुद ही समाप्त हो जाती हैं. ये अत्याधिक मेहनती होते हैं. जिस कारण ये किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने में कामयाब रहते हैं. इनके दोस्त भी बहुत जल्दी बन जाते हैं तो दुश्मन भी.
इनके अंदर एकाग्रता की क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है. ये अपने लक्ष्य से कभी भटकते नहीं हैं. ये काफी धैर्यवान होते हैं. परेशानियों से घबराते नहीं हैं. इन्हें अपने आप पर अच्छा कंट्रोल होता है. ये जिस चीज की चाहत रखते हैं उसे पाकर ही दम लेते हैं. इनका दिल साफ होता है. जो इनके मन में आता है वो ये कह देते हैं. जिस कारण इन्हें कई बार लोगों की निराशा का सामना भी करना पड़ जाता है. ये साहसी होते हैं. साहस वाले कार्यों को करने में माहिर माने जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: