Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग शनि को होते हैं प्रिय, मेहनत से हासिल करते हैं ऊंचा मुकाम
Numerology, Shani Dev: अंक शास्त्र में मूलांक के आधार पर लोगों की पर्सनालिटी और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है.
![Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग शनि को होते हैं प्रिय, मेहनत से हासिल करते हैं ऊंचा मुकाम Numerology Shani Dev favourite mulank 8 people born get high post by own effort Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग शनि को होते हैं प्रिय, मेहनत से हासिल करते हैं ऊंचा मुकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/c8cf3a4b1978db6e4832c4a45c85b3d51658458068_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology, Shani Dev Kripa, Mulank 8: अंक शास्त्र (Numerology) में किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्त्व के बारे में उसके जन्म तिथि के अंकों के आधार पर अनुमान लगाया जाता है और उसकी विशेषताएं बताने का प्रयास किया जाता है. हालांकि ये अनुमान और विशेषता उस व्यक्ति के स्वभाव से काफी मेल खाती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार (As per Numerology), हर मूलांक (Mulank) का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. इसी में मूलांक 8 (Mulank 8) का स्वामी ग्रह शनि देव (Shani Dev) होते हैं. इस मूलांक के लोगों पर शनि की विशेष कृपा होती है. ऐसे मूलांक के लोगों पर शनि देव का प्रभाव (Shani Dev Effect) साफ़ नजर आता है.
इस तारीख को जन्में लोगों पर होता है शनि देव का प्रभाव (Shani Dev Effect)
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 वाले लोगों पर शनि की विशेष कृपा होती है. ये लोग बहुत मेहनती होते हैं. शनि के प्रभाव के कारण इनका जीवन रहस्यमयी होता है. ये लोग धुन के इतने पक्के होते हैं कि जिस काम के पीछे पड़ते है उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग सपनों का पीछा करने वाले होते हैं. ये लोग कठिन से कठिन मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं.
करियर में हासिल करते हैं ऊंचा पद
शनि देव की विशेष कृपा से मूलांक 8 वाले लोगों का करियर बेहद शानदार होता है. ये लोग जिस भी क्षेत्र में जातें हैं वहां अपनी मेहनत की बदौलत उंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं. ये खूब प्रतिष्ठा और सम्मान पाते हैं. नेतृत्व की क्षमता के धनी होने के कारण ये लोगों को साथ लेकर चलते हैं. ये बेहद ईमानदार, कर्मठी, धैर्यवान और महत्वाकांक्षी होते हैं. जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. इनका जीवन सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)