Numerology: 4, 13, 22 या 31 तारीख में जन्मे लोग होते हैं धनवान और स्वभाव से घमंडी
Numerology: मूलांक 4 के जातक स्वभाव से घमंडी होते हैं. आइये जानें अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी के अनुसार मूलांक 4 वाले जातकों की अन्य विशेषताए.
Numerology, Mulank 4: अंक ज्योतिष भी एक विधा है जिसके माध्यम से जातक अपने भविष्य और बीते कल (Future or Past) के बारे में जान सकते हैं. इनके माध्यम से भी जातक अपने करियर, विवाह योग, लव लाइफ और कई सारी जानकारी ले सकते हैं. आइये अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी के माध्यम से मूलांक 4 वाले जातकों के बारे में जानें.
मूलांक 4 (Mulank 4)
ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष भी होती है. यह एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से जातक अपने भविष्य और बीते कल (Future or Past) के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए मूलांक की जरूरत होती है. जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख में हुआ है, उसका मूलांक 4 माना जाता है. मूलांक 4 के लोग स्वाभाव से घमंडी और धनवान होते हैं.
मूलांक 4 की अन्य विशेषतायें
मूलांक 4 का स्वभाव
मूलांक 4 के लोग स्वतंत्र विचार के होते हैं. ये खुलकर जीना पसंद करते हैं. इन्हें किसी का नेतृत्व पसंद नहीं होता है. ये अपने साथ –साथ दूसरों को ख़ुश रखते हैं तथा अपने दोस्तों पर खुलकर पैसा भी खर्च करते हैं. ये दूसरों की मदद करने में खुश रहते हैं. इनकी हर विषय पर पकड़ होती है. ये लोग अपने काम से दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं. ये लोग अपने काम के प्रति समर्पित नहीं हो पाते हैं. हालांकि ये स्वभाव से घमंडी और उपद्रवी होते हैं.
मूलांक 4 के ग्रह स्वामी
मूलांक 4 के ग्रह स्वामी राहु को माना गया है. जिसका सीधा संबंध सूर्य देव से होता है. राहु के प्रभाव से ये लोग अपने जीवन में अक्सर परेशान रहते हैं. इस कारण ये लोग अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं. परिणाम स्वरूप इसका दुष्परिणाम इन्हें भुगतना पड़ता है.
मूलांक 4 के लिए शुभ रंग
मूलांक 4 के लोगों के लिए पीला रंग अत्यंत शुभ माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, अपना कोई भी काम शुरू करने के पहले यदि ये लोग पीला वस्त्र धारण करें तो इन्हें शुभ परिणाम मिलेगा. इन्हें अपने आसपास पीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. यह इनके लिए विशेष शुभ होगा. इन्हें पीले रंग की बेडशीट और रुमाल आदि का इस्तेमाल करना चाहिए.इनके लिए यह बेहद शुभ होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.