अंकशास्त्र: दुनिया में इन अंकों को माना जाता है शुभ और अशुभ, जानें इनसे जुड़ी मान्यताएं
अंकशास्त्र में कुछ अंक शुभ माने गए हैं जबकि कुछ अशुभ. अलग-अलग समाज में अंकों को लेकर अलग-अलग मान्यता है.
आप अपना भविष्य अंकशास्त्र के जरिए भी जान सकते हैं. अंकशास्त्र में अंकों की गणना के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है. अंकशास्त्र में कुछ अंक शुभ माने गए हैं जबकि कुछ अशुभ. अलग-अलग समाज में अंकों को लेकर अलग-अलग मान्यता है. एक ही अंक को कहीं शुभ तो कहीं अशुभ माना जाता है.
अंक 4 को कई देशों में बहुत अशुभ माना जाता है. खासतौर से पूर्वी एशिया के देशों में 4 अंक को अशुभ माना जाता है. चीन में विशेष तौर पर अंक 4 को अशुभ माना जाता है. चीनी मान्यताओं के अनुसार 4 शैतान का अंक होता है. चीन में इस 4 अंक को मौत का नंबर कहा जाता है.
13 अंक को लेकर अलग-अलग समाजों में अलग-अलग राय है. कई जगहों पर 13 अंक को अशुभ माना जाता है. ऐसे में 13 नंबर से जुड़ी हुई चीजें कम दिखाई देती हैं जैसे 13 नंबर का फ्लोर, कमरा, मकान, बिल्डिंग.
अंक शास्त्र के अनुसार 13 अंक मौत और बीमारियों का नंबर है. 13 अंक राहु ग्रह का अंक होता है. राहु जो कि एक पापी और राक्षस ग्रह है. 13 नंबर में अंकों का कुल योग 4 आता है इसलिए भी 13 अंक को अशुभ माना गया है.
जापानी लोग 24 और 43 अंक को अशुभ मानते हैं. जापानियों का मानना है कि 24 अंक खतरे की निशानी है. जापानी लोग इस अंक से दूर ही रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
कर्नाटक में सातवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक से टीपू सुल्तान पर आधारित अध्याय को हटाया गया