Numerology: जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 होती है उनका मूलांक 2 होगा. इस मूलांक की लड़कियां दिल की साफ होती हैं. ये अपने रिश्तों की काफी कदर करती हैं. जिसके साथ अपना संबंध एक बार जोड़ लेती हैं उसका साथ जीवन भर निभाती हैं. ये बेहद इमोशनल होती हैं. अपने लव पार्टनर से काफी प्यार करती हैं और उन्हें खुश रखने की हर संभव कोशिश करती हैं. अंक ज्योतिष अनुसार इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए भाग्यवान मानी जाती हैं. जानिए और क्या खूबी होती हैं इस मूलांक की लड़कियों में.


मूलांक 2 की लड़कियां बेहद ईमानदार, मेहनती और विश्वसनीय होती हैं. ये कोई भी काम सोच समझकर करती हैं. ये धैर्यवान होती हैं. ये खुद भी खुश रहती हैं साथ ही अपने लोगों को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं. इनका दिमाग तेज होता है. ये जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसे पूरा करके ही मानती हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में इनकी शादी होती है वहां पैसों की कभी कमी नहीं होती. ये अपने स्वभाव से सभी का दिल जीत लेती हैं. इनकी करियर लाइफ भी काफी अच्छी रहती है. किस्मत से इन्हें नौकरी में अच्छा पद हासिल होता है. ये कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं.


ये लड़कियां काफी दयावान मानी जाती हैं. जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है. जिससे इनकी तरफ कोई भी खींचा चला आता है. ये पैसा बचाने में भी माहिर होती हैं. जिस कारण इन्हें आर्थिक तंगी का सामना कभी नहीं करना पड़ता. ये जरूरत की ही चीजों पर पैसा खर्च करती हैं. इनके पास संपत्ति भी खूब होती है. 


इनकी लव लाइफ काफी शानदार रहती है. ये अपने साथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहती हैं. ये पति के दिल पर राज करती हैं. इतना ही नहीं ये अपने पार्टनर की किस्मत चमकाने वाली मानी जाती हैं. कहते हैं शादी के बाद से इनके पति को करियर में खूब तरक्की मिलने लगती है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: