Numerology: अंकज्योतिष अनुसार कुल 9 मूलांक होते हैं. इन्हीं 9 मूलांक में से किसी न किसी एक मूलांक में हर व्यक्ति का जन्म होता है. मूलांक 4 वालों की बात करें तो जिन लोगों की जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31 होती है उनका ये मूलांक होता है. इस मूलांक के लोग काफी बातूनी और इमोशनल होते हैं. रोमांस करने में इनसे कोई नहीं जीत सकता है. ये अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. ये एक समर्पित साथी बनते हैं.


मूलांक 4 वाले अपनी जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास करते हैं. ये हर पल को जीते हैं. ये खुले विचारों के होते हैं. इन्हें स्वतंत्र रहना पसंद आता है. कोई इन पर पाबंदी लगाए इन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. इन्हें चारों तरफ खुशियां बांटते हुए देखा जा सकता है. ये खुद भी खुश रहते हैं साथ ही अपने लोगों को भी खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं.


इस मूलांक के अधिकतर लोग अपना हमसफर खुद चुनते हैं. ये एक समर्पित जीवनसाथी बनते हैं. अपने हमसफर को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ये बिना कहे अपने लव पार्टनर की सभी बातें समझ जाते हैं. चाहे लाइफ में कैसी ही परिस्थिति क्यों न आ जाए ये अपनों का साथ कभी नहीं छोड़ते. ये साहसी और निडर होते हैं. किसे से भी डरते नहीं हैं. इनके मन में जो आता है ये करते हैं. ये समय के पाबंद होते हैं.


इस मूलांक के लोग अक्सर अपने कार्यों से दूसरों को चौका देते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है. इन्हें हर विषय की जानकारी रखना काफी पसंद होता है. ये अपने बातचीत करने के तरीके से सभी का दिल जीत लेते हैं. ये जिस चीज को करने की ठान लेते हैं उसे हर हालत में करके ही दम लेते हैं. ये जिद्दी और जुनूनी स्वभाव के भी होते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: