(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ank Jyotish 25 August 2024: इस मूलांक के लोग रविवार को रहें सावधान, हो सकता है विश्वासघात, पढ़ें 25 अगस्त का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish 25 August 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार अपने मूलांक को जान कर आप भविष्य, स्वभाव और व्यक्त्तित्व का पता लगा सकते हैं. जानते हैं इस दिन कैसा रहेगा भाग्य.
Ank Jyotish 25 August 2024: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज 25 अगस्त के दिन आपका मूलांक क्या कहता है. अंक ज्योतिष कंचन वत्स से जानें सभी मूलांक (Mulank) का आज का अंक ज्योतिष राशिफल (Numerology Horoscope).
1 मूलांक (Mulank 1)
आज का दिन आपके लिए शुभता लेकर आया है. आज आपके उद्देश्य सिद्ध होंगे. आज धन लाभ के योग बन रहे है. आर्थिक स्थिति सिद्ध होगी. आज के दिन का उत्तम फल प्राप्त करने के लिए हरा रुमाल अपने पास रखें.
2 मूलांक (Mulank 2)
व्यापार में धन लाभ का योग है. आप और आपके जीवन साथी के बीच संबंधों में मधुरता आयेगी. पुराने विवादो को विराम मिलेगा. नए लोगो से मुलाकात होगी . आज के लिए आपका शुभ रंग क्रीम है.
3 मूलांक (Mulank 3)
आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. कुछ नया न शुरू करें सफलता मिलने में संदेह है. वाद विवाद से दूर रहें. जितना सुलझाने की कोशिश करेंगे उतना ही उलझते जायेंगे. दिन की शुरुआत 10 मिनट मौन रहकर करें.
4 मूलांक (Mulank 4)
आज आपके भाग्योदय का दिन है. बिना शंका किए कार्य प्रारंभ करें सफलता निश्चित है. आपके सभी काम सफल होंगे. अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित होकर बढ़ें.
5 मूलांक (Mulank 5)
संतुलित दिनचर्या का पालन करें. आज अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें. मन पर सय्यम रखे. किसी की विवाद में स्वयं को न उलझाएं. आज आपके लिए शुभ रंग नारंगी है.
6 मूलांक (Mulank 6)
आर्थिक लाभ के योग बन रहे है. आज का दिन आपके लिए नए अवसर लायेगा. नौकरी पेशा लोगों को उन्नति मिलने का योग है. लाल रंग का वस्त्र पहनें.
7 मूलांक (Mulank 7)
सावधान रहें एवं जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. कोई आप के साथ विश्वासघात कर सकता है ज्यादा किसी पर विश्वास न करें. मन को शांत रखे. दिन को सफल बनाने के लिए प्राणायाम करें.
8 मूलांक (Mulank 8)
आपके उत्कर्ष का दिन है. कोई भी दस्तावेज जांच परख करके ही हस्ताक्षर करें. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन धन लाभ का योग लेकर आया है. दिन का भरपूर लाभ लेने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें. केसर तिलक लगाए.
9 मूलांक (Mulank 9)
आज का दिन कुछ जटिलताओं से युक्त है निराश न हो, किसी से सलाह लेकर ही निर्णय लें. आज बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. सफेद चंदन का तिलक लगाएं.
Mangal Gochar 2024: मिथुन राशि में युद्ध और क्रोध के कारक मंगल का गोचर क्या फल लेकर आ रहा है