Aaj Ka Ank Jyotish, 18 August 2024: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज 18 अगस्त के दिन आपका मूलांक क्या कहता है. 2 मूलांक वाले आज अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, मूलांक 6 वालों का दिन बिजी रहेगा, मूलांक 9 वाले आज परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. पढ़ें सभी मूलांक (Mulank) का आज का अंक ज्योतिष राशिफल (Numerology Horoscope).


मूलांक  1 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19 या 28 को हुआ है उनका लोगों का मूलांक है 1)


मूलांक 1 वालों को आज अपने निर्णय सोच समझ कर लेने होंगे. आपके रिश्ते में किसी प्रकार की खटास आ सकती है. आज आप अपन किसी नई और प्रिय चीज का आनंद उठा सकते हैं.


लकी लकर-ऑरेंज


मूलांक 2  (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 2, 11, 20 या 29 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 2)


मूलांक 2 वाले आज अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें. अपने काम को शानदार रखें, आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. आपकी योजनाएं पूर्ण रुप से पूरी हो सकती है, बस धैर्य बनाकर रखें.


लकी लकर-ब्रॉउन


मूलांक 3 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 3, 12, 21 या 30 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 3)


मूलांक 3 वालों का आज का दिन शानदार रहेगा. आपके सोचे हुए कार्य संपूर्ण होंगे. आप नई राह की ओर अग्रसर हो सकते हैं. आपका काम करने का शानदार तरीका लोगों को पसंद आ सकता है.


लकी लकर-लाइट ग्रीन


मूलांक 4 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 4, 13, 22 या 31 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 4)


मूलांक 4 वाले आज परिवार के सांग समय बिता सकते हैं. परिवार को मिलने और टाइम स्पेंड करने की खुशी आपको बहुत ज्यादा रहेगी. काम में आप अपनी प्रतिभा को और ज्यादा निखार सकते हैं.


लकी लकर- लाल


मूलांक 5 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 5, 14, 23 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 5)


मूलांक 5 वाले आज बिजनेस और करिय में नए आइडिया पर काम कर सकते हैं. यह आपके लिए शानदार समय है अपने आप को पॉलीश करने का,  आपकी प्लैनिंग आपको फायदा पहुंचा सकती है.


लकी लकर-ऑरेंज


मूलांक  6 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6,  18, 24 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 6)


मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन बहुत लकी है. आज आप अपने मन के मुताबिक कार्य को करेंगे. आपके काम को लोग व्लैयू करेंगे. आज मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा. 


लकी लकर- वाइट


मूलांक 7 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 7, 18, 25 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 7)


मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन कठिन हो सकता है. आज आपकी छवि को कोई खराब करने की कोशिश कर सकता है. आपके करीबी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं.


लकी लकर-पर्पल


मूलांक 8 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 8, 18, 26 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 8)


मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन काम में बिजी रहने वाला है. आज आप किसी ट्रास्क को करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं. आपकी मेहनत रंग आएगी और भविष्य में आपका नाम होगा.


लकी लकर-ब्लू


मूलांक 9 (जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9, 18, 27 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 9)


मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन तरक्की वाला रहेगा. आज आप नए प्लान पर काम कर सकते हैं. परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. आपको करियर और बिजनेस की ग्रोथ की टेंशन सता सकती है.


लकी लकर-ऑरेंज


Sawan Purnima 2024: सावन पूर्णिमा पर लक्ष्मी-नारायण योग, इन राशियों की कटेगी चांदी, होगा धन लाभ