Numerology Mulank 9: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के बारे में कुछ ना कुछ खास बातें बताई गई हैं. इनमें मूलांक 9 वालों को बहुत खास माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा. इस मूलांक वाले लोग दूसरों को प्रेरणा देने वाले, उत्साही और साहसी माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस मूलांक वालों में क्या खास बातें होती हैं.


मूलांक 9 की खासियत


मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल उत्साह और ऊर्जा का कारक है. मूलांक 9 वाले लोग बहुत उत्साही स्वभाव के होते हैं. शरीर से यह लोग बहुत ताकतवर होते हैं. इनकी भारी और ऊंची होती है. इस मूलांक के लोग किसी भी तरह की परेशानी से घबराते नहीं हैं. यह लोग किसी भी परिस्थिति से निबटने का साहस रखते हैं. ये लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं. 



होते हैं बेहद खर्चीले


यह लोग बहुत ही कलात्मक प्रवॄत्ति के होते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में यह लोग बहुत आगे निकलते हैं. यह लोग उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं. कला और विज्ञान में इनकी बहुत रुचि रहती है. इन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. स्वभाव से यह लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं. इन मूलांक वालों के पास जमीन जायदाद अच्छी होती है. यह लोग अपने ससुराल से भी बहुत संपन्न होते हैं.


यह लोग अपने सगे- संबंधियों की खूब मदद करते हैं. हालांकि भाई-बहनों से इनका अक्सर ही मनमुटाव रहता है. इन लोगों के प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते हैं. गुस्से, स्वाभिमान या अभिमान के कारण भी इनके प्रेम सम्बंधों में बिखराव आ जाता है. विलासिता के कारण इनके दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आती हैं. मूलांक 9 वाले अक्सर ऐसे ही काम करते हैं जिसमें थोड़ा जोखिम हो.


लोगों के लिए बनते हैं प्रेरणा 


इस मूलांक के लोग अपने साथियों और समाज के अन्य लोगों को अच्छे कार्य को करने के लिए उत्साहित करते हैं. यह लोग दूसरों की प्रेरण बनते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत साहसी होते हैं और अनोखे कामों के प्रति उत्सुक रहते हैं. यह लोग किसी भी बड़ी चुनौती का सामना करने में नहीं घबराते हैं. इन लोगों को अपनी सामर्थ्य पर पूरा भरोसा होता है. यह लोग बहुत ही स्वतंत्र विचार के होते हैं और इन्हें बात-बात पर दूसरों टोकना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. यह लोग अपने साहस,  कठिनाइयों को भी धैर्य के साथ हर मुश्किलों को पार कर लेते हैं.


ये भी पढ़ें


कुंभ राशि में बना 'विष योग', अब इन राशियों को 4 अगस्त तक फूंक-फूंककर रखना होगा कदम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.