Ank Jyotish: धन-वैभव और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में विशेष स्थान है. लक्ष्मी जी जिस व्यक्ति पर मेहरबान हो जाती हैं, उसका जीवन खुशियों से भर देती हैं. इसलिए हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है.


लेकिन मां लक्ष्मी (Lakshmi ji) की कृपा हर किसी पर नहीं बरसती है, बल्कि कुछ विशेष अंक (Number) या मूलांक होते हैं जिनपर मां लक्ष्मी खूब मेहरबान रहती हैं. अंक ज्योतिष (Numerology) में ऐसे अंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें जन्म लेने वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यदि आपका जन्म भी इन्हीं तिथियों (Birth Date) में हुआ है तो आप भी काफी लकी हैं. क्योंकि आपको मां लक्ष्मी का सदा आशीर्वाद मिलता रहेगा. आइये जानते हैं इन अंकों के बारे में-


क्या होता है मूलांक (What is Mulank)


बता दें कि, जन्मतिथि के अंकों के जोड़ को मूलांक कहा जाता है, जोकि 1-9 अंक के बीच की संख्या होती है. जैसे उदाहरण के रूप में यदि आपका जन्म 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 (2+4) होगा. इसकी तरह जन्मतिथि के आधार पर मूलांक प्राप्त किया जाता है.


किन तिथियों में जन्मे लोगों पर मेहरबान रहती हैं लक्ष्मी जी (Laxmi ji Favourite Mulank)



  • मां लक्ष्मी का संबंध 6 अंक से होता है. यदि आपका मूलांक या भाग्यांक 6 है तो आप बहुत लकी हैं. क्योंकि 6 मां लक्ष्मी का प्रिय अंक है. वहीं अंक 6 का संबंध प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक शुक्र से भी होता है.

  • यदि आपका जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक भी 6 है और आप पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी. 

  • इसलिए आप नियमित रूप से मां लक्ष्मी का पूजन करें, संभव हो तो शुक्रवार के दिन व्रत (Shukrawar Vrat) रखें और शुक्र ग्रह (Venus) से संबंधित चीजों का दान करें.


ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2024 Date: गुरु पूर्णिमा का पर्व 20 या 21 जुलाई को, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.