Numerology Predictions 02-08 September 2024: अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज से शुरु हुए नया सप्ताह का अंक राशिफल (Ank Rashifal). 02- 08 सितंबर चलने वाले इस सप्ताह में इन मूलांक वालों की किस्मत चमक सकती है. लव, करियर, बिजनेस, शिक्षा के क्षेत्र में इन लोगों को मिलेगी तरक्की साथ ही जानें इस सप्ताह किए जाने वाले उपाय.


मूलांक 1 (Mulank 1)-


(जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19 या 28 को हुआ है उनका लोगों का मूलांक है 1)


मूलांक 1 वालों के लिए नया वीक लव के मामले में शानदार रहेगा. लव पार्टनर के साथ आपका रिलेशन मजबूत होगा. जॉब करने वालों के लिए सितंबर का पहला वीक लकी रहेगा, बिजनेस करने वालों का भी भाग्य चमकेगा.


उपाय- प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 19 बार जाप करें.


मूलांक 2 (Mulank 2)-


(जिन लोगों का जन्म किसी माह के 2, 11, 28 या 30 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 2)


मूलांक 2 वालों के लिए नया वीक बढ़िया रहेगा. आप अपने लव रिलेशन को लेकर संतुष्ट रहेंगे. जॉब में आपरो सफलता हाथ लगेगी. बिजनेस में इस वीक आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा. अपनी हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें, सिर दर्द से आप परेशान हो सकते हैं.


उपाय- प्रतिदिन “ॐ चन्द्राय नमः” का 20 बार जाप करें.


मूलांक 5 (Mulank 5)-


(जिन लोगों का जन्म किसी माह के 5, 14, 28 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 5)


मूलांक 5 वालों के लिए नया वीक लकी रहेगा. इस वीक आपकी समझ अपने लव पार्टनर के साथ बढ़िया रहेगी. लव पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी मेहनत के दम पर शानदार अंक प्राप्त करेंगे. बिजनेस में आपके महत्वपूर्ण डिसीजन आपको आगे तक लेकर जाएंगे.


उपाय- प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 41 बार जाप करें.


मूलांक 9 (Mulank 9)-


(जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9, 28, 27 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 9)


मूलांक 9 वालों की अपने लव पार्टनर के साथ समझ मजबूत होगी. आप एक दूसरे को बेहतर तरह से समझने में कामयाब होंगे. स्टूडेंट्स इस वीक अपने नए सफर की शुरुआत कर सकते हैं. इस मूलांक के लोगों को इस वीक जॉब और करियर में प्रमोशन मिल सकता है. इस वीक आप उत्साह से भरे रहेंगे.


उपाय- प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का 27 बार जाप करें.


Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों के लिए आज से शुरु हुआ नया सप्ताह कैसा रहेगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.