Numerology Number 1: अंक ज्योतिष में हर एक अंक से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांक की अपनी अलग खास बात होती है. इसमें मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल हट कर होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है.
मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है और इन लोगों में सूर्य के समान ही तेज़ होता है. यह लोग अपने दॄढ़ निश्चय और नेतृत्त्व करने की बेहतरीन क्षमता की वजह से जाने जाते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है.
वफादार होते हैं मूलांक 1 वाले
मूलांक 1 वालों में ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है. यह लोग अपना हर रिश्ता बहुत ईमानदारी के साथ निभाते हैं. यह लोग अपने जीवनसाथी के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं. इन लोगों का प्रेम संबंध स्थायी होता है. मूलांक 1 वाले लोग बहुत स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं. दिखने में यह लोग बहुत आकर्षक और सुन्दर होते हैं. यह लोग अपना कोई भी कान बहुत निपुणता के साथ करते हैं. यह लोग हमेशा सही निर्णय लेते हैं.
मूलांक 1 वाले लोग कुछ हद तक हठी और अहंकारी भी होते हैं. यह लोग किसी के भी अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं. यह लोग बहुत निडर होते हैं और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बिल्कुल नहीं घबराते हैं. यह लोग कभी-कभी स्वार्थी भी हो जाते हैं.
खूब कमाते हैं धन
मूलांक 1 वाले लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. यह लोग अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. इनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है. यह लोग अपनी सुख-सुविधाओं पर कभी पैसा नहीं खर्च करते हैं. इन लोगों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है. इन लोगों की 2, 3, 9 मूलांक वालों से अच्छी दोस्ती हो जाती है. इन लोगों को सेहत से जुड़ी खास समस्या नहीं होती है.
शिक्षा में अव्वल
मूलांक 1 वाले लोग पढ़ाई-लिखाई के मामले में बहुत आगे होते हैं. शोध कार्यों में यह लोग खूब सफलता प्राप्त करते हैं. अपने ज्ञान के दम पर यह लोग खूब मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. इनका उत्साही स्वभाव इन्हें हर तरह की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है. इन लोगों को किसी के अधीन होकर काम करना पसंद नहीं हैं. ये लोग कोई भी काम तभी शुरू करते हैं जब उसमें इन्हें अपना फायदा दिख रहा है. मूलांक 1 वाले लोगों के लिए रविवार और सोमवार का दिन शुभ होता है.
ये भी पढ़ें
गुरु की उल्टी चाल से खुलेंगे इन राशियों के भाग्य, दूर होगी हर कमी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.