Numerology: अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं इस मूलांक के लोग, दूसरों के लिए बनते हैं प्रेरणा
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक से हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. हर मूलांक अंक की अपनी-अपनी खासियत होती है. आइए जानते हैं कि मूलांक 9 वाले लोग कैसे होते हैं.
![Numerology: अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं इस मूलांक के लोग, दूसरों के लिए बनते हैं प्रेरणा Ank jyotish numerology personality number 9 these people become an inspiration for others Numerology: अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं इस मूलांक के लोग, दूसरों के लिए बनते हैं प्रेरणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/58ce8611f5b070c09e8b2d0d7e1ae9a11701678150239343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulank 9 Personality: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के बारे में कुछ ना कुछ खास बातें बताई गई हैं. इनमें हर मूलांक की कुछ ना कुछ विशेषता बताई गई है. अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 9 वालों को बहुत खास माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है वो लोग मूलांक 9 की श्रेणी में आते हैं. इस मूलांक वाले लोगों में कई ऐसी बातें होती हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. आइए जानते हैं कि मूलांक 9 वालों के व्यक्तित्व के बारे में.
मूलांक 9 की खासियत
मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल जो उत्साह और ऊर्जा का कारक होता है. मूलांक 9 वाले लोग बहुत उत्साही स्वभाव के होते हैं. कद-काठी से यह लोग लंबे--चौड़े और बहुत ताकतवर होते हैं. इस नंबर के लोग हर तरह की परेशानी में भी पूरे हिम्मत से काम लेते हैं. यह लोग किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने में माहिर होते हैं. इस मूलांक के लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल
इस मूलांक के लोग बहुत ही कलात्मक प्रवॄत्ति के होते हैं. यह लोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे निकलते हैं. इस मूलांक के ज्यादातर लोग उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं. अपनी शिक्षा के दम पर यह लोग ऊंचा पद हासिल करते हैं. कला और विज्ञान में इनकी बहुत रुचि रहती है. यह लोग आर्थिक रूप से बहुत संपन्न होते हैं. स्वभाव से यह लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं. इन मूलांक वालों के पास जमीन जायदाद अच्छी होती है. यह लोग अपने ससुराल से भी बहुत संपन्न होते हैं. यह लोग बहुत आजाद ख्यालों वाले होते हैं.
दूसरों के लिए बनते हैं प्रेरणा
इस मूलांक के लोग अपने अच्छे व्यवहार, ऊंची शिक्षा और कार्यों से दूसरों को प्रभावित करते हैं. इनके आसपास के लोगों को इनसे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. यह लोग दूसरों को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत साहसी होते हैं और जोखिम लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. यह लोग किसी भी बड़ी चुनौती का सामना आसानी से कर लेते हैं. इन लोगों को खुद पर पूरा भरोसा होता है. इन लोगों में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है.
प्रेम संबंध नहीं टिकते
प्यार और रिश्तों के मामले में मूलांक 9 के लोग ज्यादा भाग्यशाली नहीं होते हैं. इन लोगों के प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते हैं. गुस्से, स्वाभिमान या अभिमान के कारण इनके प्रेम सम्बंधों में अक्सर बिखराव आ जाता है. इनके जीवन में प्रेम का आगमन भी काफी देर से होता है. मूलांक 9 वालों के वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां लगी रहती हैं.
ये भी पढ़ें
दिसंबर में इन राशियों की जीवन में आएगी बहार, साल के अंतिम महीने में मिलेगा प्यार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)