Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में हर मूलांक (Mulank) का अपना अलग महत्व है. हर मूलांक किसी ना किसी ग्रह (Grah) और देवता से जुड़ा हुआ है.


विस्तार से जानते हैं किस मूलांक का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी जी (Maa laxmi) से होता है.


किसी भी व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ को देखकर उनके मूलांक (Mulank)और भाग्यांक(Bhagyank) का अंदाजा लगाया जा सकता है. भाग्यांक आपकी जन्म तिथि, महीने और पैदा हुए वर्ष का जोड़ होता है. जिन लोगों का जन्म किसी माह की 9, 18 या 27 को होता है तो 9 अंक उनका मूलांक होता है. वहीं अगर किसी का जन्म 9-02-1981 में हुआ है तो 9+2+1+9+8+1=30=3 यानि 3 भाग्यांक (Destiny Number) हुआ.


ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में मूलांक 6 (Mulank 6) का संबंध शुक्र ग्रह (Venus Planet) से माना गया है. जिन लोगों का जन्म 6 तारीख को होता है उन लोगों पर धन और वैभव के दाता शुक्र देव (Shukra Dev) की कृपा बनी रहती है.


ऐसे लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती है. मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का आशीर्वाद इन लोगों पर सदैव बना रहता है.


मूलांक 6 वाले लोग बहुत भाग्यशाली (Lucky) होते हैं. इन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग धन-ऐश्वर्य से अपना जीवन व्यतीत करते हैं. जीवन में कभी भी इनको पैसे की तंगी नहीं होती है. मां लक्ष्मी का हाथ इन लोगों के सिर पर हमेशा रहता है और इनकी झोली सदैव खुशियों से भरी रहती है.


मूलांक 6 वालों का स्वभाव


ऐसे लोगों का व्यक्त्तिव बहुत सौम्य (Simple) होता है. दूसरों का ख्याल रखना और हर किसी से अपनापन और हमदर्दी दिखना इनके नेचर में शामिल होता है.  इन लोगों का लक आर्थिक मामलों में बहुत शानदार होता है. कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर यह अपने हर काम को पूरा कर लेते हैं.


किसी भी चुनौती के सामने हार नहीं मानते और डट कर उसका सामना करते हैं.


इसीलिए मां लक्ष्मी का प्रिय मूलांक नंबर 6 को माना जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6, 15 या 24 को होता है उन लोगों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद रहता है.


Shani Dev: शनि देव की क्यों कहा गया है न्याय का देवता, ये क्या करते है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.