Ank Jyotish: इन मूलांक वालों को अगस्त में होने जा रहा है बड़ा लाभ, जानें लकी नंबर
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार इन 3 मूलांक (Mulank) वालों के लिए अगस्त 2024 (August 2024) का महीना बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. जानते हैं कौन-से हैं वो लकी मूलांक जिनका होगा भाग्योदय.
Ank Jyotish: अगस्त का महीना शुरु हो गया है. अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार इस माह में इन मूलांक (Mulank) वालों की किस्मत खुलने वाली है. जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी मूलांक (Lucky Mulank) जो इस माह तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.
मूलांक 3 (Mulank 3)-
अगर किसी का जन्म किस भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक है 3. मूलांक 3 वालों को लिए अगस्त का महीना बहुत खास रहने वाला है. इस महीने आप रचात्मक तरह से काम को करेंगे,जिनमे आपके सफल होने की पूरी संभावना है. हर काम को अलग तरह से करेंगे. सोशल सेवा में इस महीने आपका योगदान अधिक रहेगा. आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ बृहस्पतये नमः” का 21 बार जाप करें.
मूलांक 4 (Mulank 4)-
अगर किसी का जन्म किस भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक है 4. मूलांक 4 वालों के लिए अगस्त का महीना शानदार रहेगा. इस महीने आप अपने लक्ष्य सामने रखकर काम करेंगे. आप काम के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत दिखाएंगे. आप लिए यह मंथ चुनौतियों वाला रहेगा, लेकिन आप अपने साहस, मेहनत और लगन से अपने कार्यों को पूरा करेंगे और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए मेहनत करेंगे.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें.
मूलांक 8 (Mulank 8)-
अगर किसी का जन्म किसी माहीने की 8, 17 या 26 को हुआ है तो अगस्त का महीना आपके लिए शानदार रहेगा. आप अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे. आप ग्रोथ के नए अवसर हाथ लगेंगे जिससे आपका विकास होगा. इस मंथ आप कई बड़े निर्णय ले सकते हैं. आप अगस्त के महीने में कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा, आपके घर वाले आपके साथ हमेश खड़े रहेंगे और आपको सपोर्ट करेंगे.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें.
यह भी पढ़ें- Vrat Tyohar in August 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.