Numerology Horoscope 23 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति के भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.
मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए सोमवार का दिन आत्मविश्वास से भरा होने वाला है. किसी भी तरह का जोखिम भरा कदम उठाने से बचें. प्यार के लिहाज से ये समय आपके लिए उतना अच्छा साबित नही होने वाला है. घर परिवार में सबका सहयोग मिलता दिख रहा है.
मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए सोमवार का दिन सामान्य रहने वाला है. अपने दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी थॉट्स के साथ करें. शिक्षा के क्षेत्र में परिणामों को लेकर चिंता सता सकती है. घर में काफी समय से चल रही शादी की बात का सिलसिला खत्म हो सकता है. किसी भी तरह के आर्थिक निवेश में प्रॉफिट होने की संभावना है.
मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए सोमवार का दिन सुखद परिणामों के साथ शुरू हो सकता है. घर परिवार में किसी की नौकरी में अच्छे लेवल पर प्रमोशन होने की संभावना है. शाम के वक्त परिवार के साथ समय बिताने से पॉजिटिविटी का एहसास होगा. शेयर मार्केट में निवेश को लेकर जानकार से सलाह लेना बेहद जरूरी है.
मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए सोमवार का दिन थकान भरा हो सकता है. किसी भी जगह की धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. यात्रा से होने वाली थकान के कारण पूरा दिन सोने में गुजर सकता है. घर परिवार में आपके करियर को लेकर गंभीर हो सकते हैं.
मूलांक 5
सोमवार का दिन मूलांक 5 वालों के लिए अच्छा जा सकता है. नौकरी पेशा लोगों के जीवन में ऑफिस का लोकेशन बदल सकता है. जो उनके लिए थोड़ा मुसीबत भरा हो सकता है. घर परिवार में आपको सेहत को लेकर हर कोई चिंतित रह सकता है. पैसों को लेकर नए सोर्स ऑफ इनकम बन सकते हैं.
मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए ये समय आर्थिक रूप से थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है. किसी को उधार देने से बचें. प्यार के मामले में पार्टनर का सहयोग मिल सकता है. किसी भी तरह के आर्थिक निवेश में समझदारी से किया गया निर्णय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के सोमवार का दिन मंगलमय हो सकता है. किसी भी तरह के आर्थिक निवेश को लेकर घरवालों से सलाह जरूर लें. परिवार के साथ किसी जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं. घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा.
मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए करियर को लेकर काफी सारे मौके मिल सकते हैं. अपने काम से ऑफिस में आपके सीनियर खुश हो सकते हैं. किसी भी तरह की नासमझी में आकर अपना समय बर्बाद न करें. घर परिवार में हर कोई आपका सहयोग कर सकता है.
मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए सोमवार का दिन बेहतर परिणाम के साथ शुरू हो सकता है. किसी भी तरह का गलत काम करने से बचें. ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में क्या आप भी देखने हैं मरने के सपने तो जान लीजिए इसका मतलब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.