Ank Jyotish: 21 अक्टूबर से शुरु हुए नए वीक के लकी मूलांक यहां देखें
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरुलॉजी (Numerology) से जानें आज से शुरु हो रहे नए सप्ताह के लकी मूलांक. पढ़ें अक्टूबर के चौथे सप्ताह का साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल.
Weekly Ank Jyotish 21-27 October 2024: आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. नया सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जॉब, करियर, बिजनेस, लव रिलेशन में इन मूलांक वालों को सफलता प्राप्त होगी, अंक ज्योतिष से जानते हैं इस सप्ताह के लकी मूलांक.
मूलांक 2 (Mulank 2)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक हैं 2. मूलांक 2 वालों के लिए आज से शुरु हुआ नया सप्ताह लव के लिहाज से पॉजीटिव रहेगा. आपको अपने जीवन में चेंज महसूस होंगे. जॉब करने वालों को इस सप्ताह सफलता हाथ लगेगी. बिजनेसमैन को उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होने के आसार हैं. इस वीक आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे.
उपाय- आप रोज़ 20 बार ‘ॐ सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मूलांक 3 (Mulank 3)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 3, 12, 21 या 30 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 3. मूलांक 3 वालों के लव रिलेशन में खुशियां बनी रहेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे. अपने काम में आप मेहनत करेंगे. बिजनेस करने वालों को उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हाथ लगेगा. आप पहले से ज्यादा पॉजीटिव महसूस करेंगे.
उपाय- बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करवाएं.
मूलांक 5 (Mulank 5)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 5, 14, 23 को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 5. मूलांक 5 वालों के लिए यह वीक शानदार रहेगा. इस वीक आपको कामयाबी मिलेगी. आपकी और आपके लव पार्टनर की समझ इस वीक बहुत अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेंगे. इस वीक इस मूलांक के लोग शा
उपाय- रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें.
मूलांक 6 (Mulank 6)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6, 15, 24 तारीख को हुआ है उन लोगों का मूलांक है 6. इस वीक आपको लाभ होगा. आप खूब पैसा कमाएंगे. आपके जिस काम में रुचि होगी उसके अनुसार जॉब के अवसर हाथ लगेंगे. बिजनेस के विस्तार के बारे में इस वीक प्लान कर सकते हैं.हेल्थ आपकी शानदार रहेगी. पहले से फिट महसूस करेंगे.
उपाय- आप रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें.
Dhanteras 2024: धनतेरस पर गोल्ड क्यों खरीदते हैं, सोना क्या वाकई में है सदा के लिए