Numerology Horoscope 1 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.
मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा जाने वाले है. काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. किसी पुराने दोस्त से सालों बाद मुलाकात हो सकती है. लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए मंगलवार का दिन धार्मिक यात्रा के लिए काफी अहम होने वाला है. सरकारी काम के लिए दिए गए आवेदन को लेकर काम हो सकता है. घर-परिवार में आर्थिक समस्या हो सकती है. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें.
मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए मंगलवार का दिन सेहत के लिहाज से खराब जा सकता है. बिगड़ती हालत के लिए खुद को दोष देंगे. बाहर का खाने से बचें. संभावना है कुछ दिनों तक घर से रहकर ही काम कर सकते हैं. किसी भी तरह का पार्टनर से झूठ न बोलें.
मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए मंगलवार का दिन रोजगार और व्यापार के लिहाज से लाभ दे सकता है. किसी भी काम में आगे बढ़ने के लिए दिमाग का पूर्ण रूप से इस्तेमाल करें. ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैं.
मूलांक 5
मूलांक 5 वालों को कल मंगलवार के दिन सोच समझकर फैसले लेने हैं. जल्दबाजी में किसी भी तरह का फैसला न लें. स्टॉक मार्केट में मंगलवार को सोच समझकर पैसे निवेश करें. घर में मां की तबीयत को लेकर मन घबरा सकता है.
मूलांक 6
मूलांक 6 वालों के लिए मंगलवार का दिन बेहतर जाने वाला है. किसी मेहमान का घर आना हो सकता है. पैसे को लेकर घर में चिंता का माहौल बना रहा सकता है. किसी का भरोसा न तोड़े. ये समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है.
मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए मंगलवार का दिन अच्छा जाने वाला है. किसी पुराने दोस्त से मिलने के लिए उसके घर जा सकते हैं. पैसों को लेकर लेन देन में सावधानी बरतें. सेहत को लेकर थोड़ा चिंता भरा माहौल बना रहेगा.
मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए मंगलवार का दिन थकान भरा रहने वाला है. शाम के वक्त कोई करीबी घर आ सकता है. प्रेम के लिहाज से मंगलवार का दिन अच्छा जाने वाला है. पार्टनर के प्रति आपका झुकाव उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकता है.
मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए मंगलवार का दिन चुनौती भरा रहा सकता है. किसी भी तरह के नशे से खुद को दूर रखें, अन्यथा आपको नुकसान होना तय है. किसी खास के घर जाना हो सकता है. प्यार के लिहाज से पार्टनर के साथ वक्त बिता सकते हैं.
यह भी पढ़ें - गांधी जी को जब गोली लगी तो हाथ में कौन सी धार्मिक किताब थी