Numerology Horoscope 24 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल.


मूलांक 1 (Mulank 1)
मूलांक 1 वालों के लिए गुरुवार का दिन प्यार के लिहाज से बेहतर जा सकता है. कार्यक्षेत्र पर लोग आपके काम से प्रभावित हो सकते हैं. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सावधानी बरतें. ये समय आपके लिए अच्छा है.



मूलांक 2 (Mulank 2)
मूलांक 2 वालों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा जाने वाला है. किसी काम के कारण लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान लोगों के साथ संयम से पेश आए. सेहत को लेकर ध्यान दें, बाहर का जितना कम हो सके उतना खाएं. किसी तरह की परेशानी में न पड़ें. आर्थिक लिहाज से फायदा मिल सकता है.



मूलांक 3 (Mulank 3)
मूलांक 3 वालों के लिए गुरुवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जायेगा. ऑफिस के काम से दूसरे शहर जाना पड़ सकता है. बात छात्रों की करें तो उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. शादीशुदा लोगों को संतान पक्ष की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है. गुरुवार के दिन पार्टनर के साथ अच्छे से पेश आए.
 



मूलांक 4 (Mulank 4)
मूलांक 4 वालों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा जाने वाला है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. अपने काम से आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आर्थिक लिहाज से फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ समय बिताने से मन खुश रहेगा.



मूलांक 5 (Mulank 5)
मूलांक 5 वालों के लिए गुरुवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. दूसरे की मदद के चक्कर में खुद का नुकसान न करें. घर में कुछ नई चीज खरीदने का प्लान थोड़े समय तक रोक सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए गुरुवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जायेगा.



मूलांक 6 (Mulank 6)
मूलांक 6 वालों के लिए गुरुवार के दिन किसी चीज की नई शुरुआत हो सकती है. कार्यक्षेत्र और व्यापार करने वाले लोगों को किसी काम के की वजह से आर्थिक लाभ मिल सकता है. पैसों को लेकर चल रही आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. कही से पैसे आ सकते हैं.



मूलांक 7 (Mulank 7)
मूलांक 7 वालों के लिए गुरुवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. शेयर मार्केट में दोस्त के कहने से लाभ मिल सकता है. प्यार के लिहाज से पार्टनर की ओर से काम में मदद मिल सकती है. किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचें. ये समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.



मूलांक 8 (Mulank 8)
मूलांक 8 वालों के लिए गुरुवार का दिन है. दिन की शुरुआत मंदिर में भगवान के दर्शन से करें. किसी नए काम की शुरुआत करने से लाभ मिल सकता है. सेहत को लेकर किसी भी तरह से कॉम्प्रोमाइज न करें. सेहत का विशेष ध्यान दें. खान पान को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. 



मूलांक 9 (Mulank 9)
मूलांक 9 वालों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा जाने वाला है. काम में आ रही अड़चन खत्म हो सकती है. ऐसे समय में हार न माने. खान पान के मामले में परहेज रखें. घर में कोई काम शुरू हो सकता है. ये समय आपके प्यार के लिए अच्छा है.



यह भी पढ़ें- धनतेरस का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा 29 या 30, नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त