Numerology Horoscope 7 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है.


मूलांक 1 
मूलांक 1 वालों के लिए सोमवार का दिन व्यस्तताओं से भरा रहने वाला है. किसी काम से पूरे दिन घर के बाहर रहना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सचेत रहे क्योंकि ये समय आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. पैसों के लेकर सोच समझकर निवेश करें. परिवार में किसी के साथ संबंध खराब न करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.



मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जाने वाला है. रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को पार्टनर के साथ रोमांस करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. किसी भी तरह का गुस्सा न करें. घर में खर्च को लेकर बात हो सकती है. शादीशुदा लोगों के जीवन में प्यार की कमी देखने को मिल सकती है. किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं. 



 
मूलांक 3 
मूलांक 3 वालों के लिए सोमवार का दिन सही जाएगा. किसी मित्र से पैसों की मदद मिल सकती है. छात्रों के लिए ये समय अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का है. प्रेम के लिहाज से पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. घर में किसी की तबीयत को लेकर टेंशन ले सकते हैं. दूसरों को देखकर खुद को कम न आंके. 



मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए कल का दिन खर्चों से भरा रहने वाला है. घर में नई कार खरीदने की बात चल सकती है. प्यार के लिहाज से पार्टनर के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. सोमवार को सड़क पर निकलते समय ध्यान रखें. शादीशुदा लोगों को रिश्ते में प्यार की कमी आ सकती है. हालांकि ये व्यस्तताओं की वजह से भी हो सकती है. 



मूलांक 5
मूलांक 5 वालों के लिए सोमवार का दिन सामाजिक कार्यों को करने में जा सकता है. किसी मित्र के साथ दोपहर में खाने के लिए जा सकते हैं. निवेश को लेकर यही सलाह है कि आधा अधूरा ज्ञान आपके पैसे को डूबा सकता है. परिवार में मां के सहयोग मिल सकता है. 



मूलांक 6 
मूलांक 6 वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जाएगा. सेहत में गिरावट आ सकती है. प्यार को लेकर पार्टनर का सहयोग मिल सकता है. सपनों के प्रति आपका जुनून आपको सफलता दिला सकता है. किसी तरह की हीन भावना मन में न आने दें. 



मूलांक 7
मूलांक 7 वालों के लिए सोमवार का दिन थोड़ा थकान भरा हो सकता है. पार्टनर के सहयोग से काम बन सकते हैं. किसी दोस्त के घर पर डिनर करने जा सकते हैं. सिंगल लोगों के लिए रिश्ते की बात चल सकती है. सोर्स ऑफ इनकम के कई रास्ते खुलते दिखाई दे रहे हैं. 



मूलांक 8
मूलांक 8 वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जाएगा. किसी रिश्तेदार के घर जाना पड़ सकता है. शाम के वक्त दोस्तों से अच्छी खबर मिल सकती है. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें. ये समय आपके लिए अनुकूल है. रिश्तों में खराबी न आने दें. सभी के साथ प्यार से बात करें. 



मूलांक 9
मूलांक 9 वालों के लिए सोमवार का दिन अच्छा जाएगा. प्यार को लेकर समय आपके पक्ष में है. किसी दोस्त से अनबन हो सकती है. परिवार में किसी के रिश्ते की बात चल सकती है. दोस्त की सलाह पर अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं. घुटने में दर्द होने की संभावना है. संभलकर रहें. 




यह भी पढ़ें-  नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की की ये तीन आरती करने से मां होती है प्रसन्न