Bada Mangal 2024: हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आज साल 2024 का पहला बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में पड़ता है. साल 2024 में ज्येष्ठ माह में कुल 4 बड़े मंगल (Bada Mangal 2024) पड़ेंगे.


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार हर अंक किसी ना किसी देवता या ग्रह से संबंध रखता है. जानते हैं किस मूलांक (Mulank) पर जन्मे लोगों को सदैव बना रहती है हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा.


हनुमान जी का प्रिय अंक


अगर आपका जन्म किसी माह के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक (Mulank)  है 9. 9 मूलांक को हनुमान जी (Hanuman Ji) का अंक कहा जाता है.आज बड़े मंगल (Bada Mangal 2024) के दिन अगर 9 मूलांक (Mukank 9) वाले हनुमान जी की आराधना पूरी निष्ठा से करते हैं तो शुभ फल की प्राप्ति होगी.


मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह (Mars) से होता है. मंगल ग्रह हनुमान जी से संबंध रखता है. मंगल ग्रह (Mars) उत्साह और ऊर्जा (Energy)  का कारक हैं. इसलिए मूलांक 9 (Mulank 9) वाले लोग मजबूती से फैसला लेने वाले होते हैं.


किस स्वभाव के होते हैं मूलांक 9 के लोग?


अपने हर डिसीजन को लेकर पक्के (Determine) रहते हैं.  इसी  वजह से मूलांक 9 (Mulank 9) वाले हर चुनौती का सामना करने के लिए बखूबी तैयार रहते हैं और अपने फैसलों पर डटे रहते हैं.


मंगल ग्रह मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) राशि के स्वामी हैं, जिन लोगों की राशि मेष या फिर वृश्चिक होती है उन लोगों के साथ भी हनुमान जी (Hanuman Ji)  का आशीर्वाद हमेशा रहता है.


जिन लोगों का मूलांक 9 होता है वो लोग कभी भी किसी काम को करने से भय नहीं रखते. हर काम को करने में आगे रहते हैं, हर समस्या का डट कर सामना करते हैं. ऐसे लोग बहुत ही साहसी और तेज होते हैं.


मूलांक 9 शक्ति का प्रतीक है. इस मूलांक के लोग शक्तिशाली (Strong) होते हैं. मूलांक 9 वालों की कद-काठी से लंबी-चौड़ी और बहुत ही ज्यादा ताकतवर होते हैं. किसी भी मुश्किल परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं.


Bada Mangal 2024: मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु दशरथ अजर बिहारी इसका अर्थ क्या है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.