Celebrity Horoscope: शाहरुख खान जिनको बॉलीवुड में लोग किंग खान के नाम से भी जानते हैं. 2 नवंबर 1965 में जन्मे शाहरुख खान की ख्याति दुनियाभर में है. शाहरुख खान हमेशा इंटरव्यू के दौरान एक बात कहते हैं कि 'I am the last superstar of the Bollywood' जानते हैं बॉलीवुड के आखिरी सुपर स्टार के सितारे क्या कहते हैं?
शाहरुख खान राशि चिह्न (Shahrukh Khan Zodiac Sign)
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की राशि वृश्चिक (Scorpio) राशि है, जोकि मंगल प्रधान राशि है. इन राशि के लोगों के जीवन में प्रेम की अधिकता अधिक होती है. ये लोग काफी खर्चीले किस्म के लोग होते हैं, जिन्हें सामान्य चीजें पसंद नहीं आती है. वृश्चिक राशि के लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है. अपने महत्वाकांक्षी, साफ चरित्र और कड़ी मेहनत के बल पर ये हर चीज अचीव करने में सक्षम होते हैं. किसी भी तरह की लक्ष्य प्राप्ति के लिए ये जी जान लगा देते हैं. शाहरुख खान में भी ये गुण साफ नजर आते हैं.
अपने काम में बेहतर परिणाम के लिए शाहरुख जान लगा देते हैं. इस राशि के लोग किसी समारोह को आयोजित करने में बेहद कुशल होते हैं. सभी के प्रति इनके अंदर आदर की भावना इन्हें सबका प्रिय बना देती है. इन लोगों के दिल में किसी के प्रति भी हीन भावना या गलत विचार नहीं आते हैं और कहीं न कहीं शाहरुख खान में भी ये गुण हैं.
शाहरुख खान राशिफल 2024 (Shahrukh Khan 2024 Horoscope)
2 अंक शाहरुख खान का ज्योतिष मूलांक है. मूलांक 2 वालों का स्वामी चंद्रमा ग्रह होता है. चंद्रमा ग्रह मन को शांत रखने में मदद करता है. अंक 2 वाले लोगों को लग्जरी चीजों से गहरा नाता होता है. इन लोगों को गहन अध्ययन का शौक होता है. कला के क्षेत्र में अत्यधिक रुचि के कारण ये डांस, सिंगिंग और एक्टिंग में माहिर होते हैं. विदेशों में भी इनके अच्छे कॉन्टेक्ट होते हैं. व्यापार के लिहाज से उनकी दूरदर्शी सोच इन्हें बिजनेस में मुनाफा कमा कर देती है.
इन लोगों के दांपत्य जीवन में प्यार हमेशा बरकरार रहता है. अंक ज्योतिष की मानें तो शाहरुख खान के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. जवान और पठान जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म शाहरुख आगे भी दे सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- नबंर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सितारे क्या कहते हैं?