Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस पर ले रहे हैं iPhone 16 तो जान लीजिए इस अंक का महत्व
Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस के दिन आज अगर आप अपना ड्रीम मोबाइल एप्प्ल आईफोन 16 ( Apple iPhone 16) सीरीज लेने जा रहे हैं तो जान लीजिए इस अंक का ज्योतिष (Ank Jyotish) में क्या महत्व है.
Dhanteras 2024 Shopping Muhurat: धनतेरस का पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है, जोकि आज मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को है. खासकर खरीदारी के लिए इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं.
धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, गाड़ी, घर आदि से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, लैपटॉप (Laptop) और मोबाइल (Mobile) आदि की भी खरीदारी की जाती है. आज के दिन कई लोग अपने ड्रीम मोबाइल आईफोन 16 (iPhone) की भी खरीदारी करेंगे.
एप्पल ने जब से आईफोन की 16 की सीरीज लॉन्च की है, तब से इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. तो वहीं कुछ लोग धनतेरस के दिन इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, क्योंकि हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में धनतेरस के दिन को खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है.
अगर आप भी आज आई फोन 16 खरीदने वाले हैं तो जान लीजिए ज्योतिष में इस अंक (16 अंक) का क्या महत्व है. बता दें कि एप्पल की इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं.
अंकों की माया बहुत निराली
अंकों की माया बहुत निराली है, जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. जीवन में यदि अकों का सही तालमेल हो तो इससे भाग्य बदल सकता है. फिर चाहे अंक फोन नंबर के रूप में हो, दस्तावेज के रूप में, मकान नंबर के रूप में, घड़ी पर अंकित संख्या के रूप में हो, गाड़ी का नंबर हो या फिर मोबाइल का मॉडल नंबर ही क्यों न हो. बात करें 16 अंक की तो इस अंक से भी खास महत्व जुड़ा हुआ है और इसका खास अर्थ होता है.
किस ग्रह का अंक है 16 (7 Ank)
अंक के आधार पर एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास का कहना है कि अंकशास्त्र में iPhone 16 का नंबर 7 (1+6) होगा. यानी इस पर केतु का प्रभाव है. साथ ही यह आध्यात्मिक और रिसर्च बेस्ड फोन है. वहीं 16 संख्या में अंकों का योग 7 है जोकि गहरे नीले रंग के नेपच्यून ग्रह से मेल खाता है. 16 एक कर्म संख्या है.
16 अंक पूर्णता अपने संघर्षों पर विजय पाने, स्वयं और दूसरों को ख्याल रखने का अंक है, जोकि प्रेरणा और व्यक्तिगत विकास से जुड़ा होता है. इसे ज्योतिष में शक्तिशाली और अद्वितीय अंक माना जाता है. 16 अंक से जुड़े लोग उच्च ज्ञानी, मानसिक क्षमताओं को निखारने वाले, दृढ़ निश्चयी, खुले विचारों वाले, करीबीयों की परवाह करने वाले होते हैं.
16 अंक की खासियत (7 number significance in hindi)
- 16 की उम्र में बनता है किशोरों का ड्राइविंग लाइसेंस.
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड में अंकों की संख्या होती है 16.
- शतरंज में प्रत्येक खिलाड़ी 16 मोहरों से करता है शुरुआत
- टैरो में टावर कार्ड 16वां कार्ड है.
- आध्यात्मिक ध्यान के लिए 16 माला जप होती है.
- हिंदू धर्म में गर्भ से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कार.
- चंद्रमा की 16 कलाएं.
- 16 कलाओं के ज्ञाता भगवान श्रीकृष्ण.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024 Shopping: धनतेरस पर जरूर खरीदें 10 रुपये की ये चीज, चमक जाएगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.