Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के जीवन में 26 नंबर, जन्म से मृत्यु तक साथ रहा
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहें. लेकिन उनके जीवन में 26 अंक का खास संयोग रहा. यही वह तिथि है जिसमें उनका जन्म हुआ और मृत्यु भी.
Manmohan Singh Death: देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 92 वर्ष के थे. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद देशभर में शोक की लहर है. देश की आर्थिक प्रगति, उन्नति और राजनीति में उनका अमूल्य योगदान रहा. हम सभी उनके सरल, सादगीपूर्ण जीवन और निस्वार्थ सेवा को नमन करते हैं.
मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहें. लेकिन अपने पीछे छोड़ गए एक ऐसा संयोग जो चर्चा का विषय है. जन्म और मृत्यु की तिथि किसी को मालूम नहीं होती. लेकिन मनमोहन सिंह के जीवन में 26 तारीख का ऐसा संयोग है जोकि जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके साथ रहा.
जन्म-मरण संसार की नियति है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है. गीता में भी कहा गया है कि जिसका इस संसार में जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. जीवन की शुरुआत हुई है तो अंत भी होगी. जन्म से लेकर मृत्यु तक की इसी अवधि को हम जीवन कहते हैं. मृत्यु अटल सत्य है, लेकिन मृत्यु कब, कैसे और किस अवस्था में होगी यह किसी को भी ज्ञात नहीं.
मृत्युतिथि भी होती है अहम
आमतौर पर जन्मतिथि को हम अधिक प्राथमिकता देते हैं. लेकिन मृत्युतिथि भी अहम मानी जाती है. यही वह तिथि है जिसमें हम उस महापुरुष द्वारा किए अच्छे कामों को याद करते हैं, उनके विचारों पर चलने का प्रण लेते हैं. क्योंकि जन्म के समय सभी व्यक्ति सामान्य ही होते हैं. लेकिन जीवनभर में किए कर्मों से वह महान बनता है. यही कारण है कि महापुरुष मृत्यु के बाद भी याद किए जाते हैं और अमर कहलाते हैं.
मनमनोहन सिंह और 26 अंक का संयोग
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में 26 सितंबर 1932 को हुआ था. उनकी मृत्यु भी इसी तिथि में 26 दिसंबर 2024 को हुई. 26 तारीख को ही उनका जन्म हुआ और 26 तारीख को ही वे दुनिया को अलविदा कह गए. अब इसे आप संयोग या फिर भाग्य का लिखा कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन ज्योतिष की माने तो मनमोहन सिंह की डेथ और बर्थ डेट का सीधा संबंध शनि से है.
26 अंक शनि से क्या है नाता
अंक ज्योतिष के अनुसार 26 अंक का मूलांक 8 (2+6=8) होता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि 8 अंक के स्वामी शनि देव हैं. शनि देव को हम न्याय और कर्म का देवता भी कहते हैं. आमतौर पर कहा जाता है कि, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 8,17 और 26 तारीख को हुआ हो तो उनपर शनि देव की कृपा रहती है. लेकिन मनमोहन सिंह का केवल जन्म ही नहीं मृत्यु भी इसी तिथि पर हुई. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शनि देव जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके साथ रहें.
शनि का साथ हर किसी को नहीं मिलता. बल्कि जो लोग अपने जीवन में न्यायपूर्ण कार्य करते हैं. दीन-दुखियों की सेवा करते हैं. किसी भी कार्य को करने के लिए अथक प्रयास करते हैं और लोगों की मदद करते हैं. शनि देव उन्हीं लोगों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. 8 मूलांक वालों पर भी शनि का प्रभाव रहता है.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Quotes: मनमोहन सिंह के अनमोल विचार, छिपा है इनमें सफलता का राज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.