MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन रविवार 15 अक्टूबर 2023 को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची, दिन और सूची जारी करने का समय देख ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार जीत के लिए कांग्रेस ने मूलांक 9 की गणित को अपनाया है.


एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट में अंकशास्त्र, ज्योतिष और धार्मिक कनेक्शन नजर आता है, जिसमें 9 नंबर की गणित का खेल देखा जा सकता है. टिकट वितरण से लेकर सूची जारी करने के समय और दिन पर भी 9 नंबर के मूलांक फॉर्मूला साफ नजर आ रहा है.


केवल मूलांक ही नहीं बल्कि, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए सूची जारी करते समय ग्रह-नक्षत्र, चौघड़िया, अंक शास्त्र आदि का भी पूरा ध्यान रखा है. आइए जानते हैं एमपी चुनाव के लिए क्या है कांग्रेस की सूची का धार्मिक और अंक शास्त्र में महत्व. क्या 9 मूलांक कांग्रेस को दिलाएगा जीत!


नवरात्रि के दिन कांग्रेस ने जारी की विधानसभा चुनाव की सूची


15 अक्टूबर 2023 से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की अराधना का पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन का खास महत्व होता है. ऐसे में कांग्रेस ने इस विशेष धार्मिक और शुभ दिन को विधानसभा चुनाव की सूची जारी करने के लिए चुना.


कांग्रेस विधानसभा सूची से अंकशास्त्र का कनेक्शन


ज्योतिष के अनुसार, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची अंकशास्त्र के अनुसार जारी की गई है. कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में क्या है 9 नंबर का महत्व इसे कुछ इस तरह से समझिए-



  • नवरात्रि के दौरान सूची जारी करना. नवरात्रि माता रानी की भक्ति के नौ दिन का पर्व है. ऐसे में इसके लिए भी ‘9’ अंक को ध्यान में रखा गया है.

  • मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की संख्या 144 है, जिसका मूलांक भी (1+4+4=9) ‘9’ है.

  • मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर सूची जारी की, जिसमें भी 9 अंक को ध्यान में रखा गया.


मूलांक ‘9’ होता है अंकों का राजा


अंक ज्योतिष में हर मूलांक के बारे में खास बातें बताई गई हैं. इसी तरह से ‘9’ मूलांक को भी महत्वपूर्ण माना गया है. अंक शास्त्र में 9 मूलांक को अंकों का बादशाह कहा गया है. ज्योतिष के अनुसार, 9 अंक का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जिसे उत्साह और ऊर्जा का कारक माना गया है. इस अंक की खासियत यह होती है कि, यह विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी क्षमता के साथ मजबूती से खड़े होते हैं.


लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, किसी भी चीज का अगर सकारात्मक पहलू है तो नकारात्मक पहलू भी जरूर है. इसी तरह 9 मूलांक भले ही ग्रहों का राजा कहलाता है, लेकिन इसमें कुछ कमजोरियां भी होती है. इस अंक का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जो बहुत जल्दी क्रोधित भी हो जाते हैं. इसलिए यह साहस को दुस्साहस में भी बदल देते हैं. क्योंकि इन्हें आलोचना पसंद नहीं होती और ना ही ये किसी के अंडर में काम करना पसंद करते हैं.


ज्योतिष के अनुसार, मंगल का प्रभाव साहसी और पराक्रमी बनाने में पूरा योगदान देता है. कांग्रेस ने इस बार मध्यप्रदेश में जीत के लिए इसी जादुई अंक को अपनाया है. लेकिन चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी या कांग्रेस विजयी होगा या नहीं. इसका फैसला 03 दिसंबर 2023 को होने वाली मतगणना के बाद किया जाएगा. लेकिन ‘9’ मूलांक पर कांग्रेस का भरोसा देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, इस बार मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे से लेकर सूची जारी करने के समय और शुभ दिन का पूरा ध्यान रखा गया है


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope: बिजनेस और ट्रैवलिंग के लिए कैसा है ये हफ्ता, ज्योतिष विशेषज्ञ से जानें अपना साप्ताहिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.