New Year 2025: जनवरी 2025 से इन डेट में जन्मे लोगों का शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम?
New Year 2025 Lucky People: नया साल किन लोगों के लिए लकी साबित होगा, कौन सी डेट को जन्में लोगों पर 2025 का शुभ प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं.
New Year 2025 Numerology: साल 2025 हमारे लिए कैसा रहेगा, ये जानने की जिज्ञासा अधिकतर लोगों में होती है. ग्रह गोचर, अंक शास्त्र के जरिए आने वाला साल व्यक्ति के लिए शुभ होगा या अशुभ ये पता लगाया जा सकता है.
अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है. इसकी सहायता से भी व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं जनवरी 2025 से किन डेट में जन्मे लोगों का गोल्डन टाइम शुरू होगा.
जनवरी 2025 से इन डेट में जन्में लोगों की चमकेगी किस्मत
अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 का अंक 9 बन रहा है. ये अंक मंगल का माना जाता है. ऐसे में 9, 18, 27 तारीख को जन्में लोगों के लिए नया साल कुछ खास रहने वाला है. ऊर्जा, साहस में वृद्धि होगी. खासतौर पर तकनीकी क्षेत्र, सुरक्षा सेवाओं, खेल, और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोग बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
पारिवारिक जीवन बेहतर होगा, नौकरी से लेकर व्यापार तक में समय अनुकूल रहेगा. यह साल आपके लिए कार्यक्षेत्र में पुरानी कामों को पूरा करने और नई जिम्मेदारियां लेने का अवसर लेकर आएगा.
मंगल के प्रभाव के कारण आप साहसी, आत्मनिर्भर, और चुनौतियों का सामना करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं. इस मूलांक के जातक अपनी मेहनत के बल पर सभी कठिनाइयों को पार करके सफलता हासिल करते हैं.
इन्हें भी होगा फायदा
अंक ज्योतिष 2025 के अनुसार इस वर्ष मुख्य रूप से 9, 1, 8, और 5 अंकों का प्रभाव रहेगा। अंक 9, 1, और 8 आपके लिए अनुकूल रहेंगे और सकारात्मक परिणाम देंगे. कॅरियर और व्यवसाय में आपकी स्थिति सही बनी रहेगी. चूंकि नए साल पर मंगल का प्रभाव रहेगा, इसलिए क्रोध, ईष्या न करें, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं.
MahaKumbh 2025: महाकुंभ का समुद्र मंथन से क्या है संबंध, जानें इसका इतिहास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.