(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Number 9 in Numerology: 9 अंक क्यों है इतना खास, जानें इस नंबर की पावर
Number 9 in Numerology: अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) में अंक यानि नंबर से भूत, वर्तमान और भविष्य ज्ञात किया जाता है. आज बात करेंगे 9 अंक (Number 9) की.
Number 9 in Numerology: अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) में 1 से 9 अंक की भविष्यवाणी की जाती है. सभी नंबरों का अपना विशेष महत्व है, लेकिन एक नंबर जिसकी चर्चा अक्सर होती है वो है 9 अंक.
प्रश्न उठता है कि 9 नंबर से किन लोगों का नाता होता है? तो इसका उत्तर है, जिन लोगों का जन्म कैलेंडर अनुसार 9,18 और 27 तारीख हुआ है, उनका मूलांक अंक 9 बनता (Number 9) है. इस अंक को पूर्ण माना गया है. कहते हैं कि लगभग 3000 ईसा पूर्व अंक भारतीय उपमहाद्वीप से आया था.
9 नंबर (Number 9) को सबसे शक्तिशाली नंबरों में रखा जाता है, क्योंकि अंकों में ये सबसे बड़ा है. इस अंक (Ank) की सबसे खास बात ये है कि 9 नंबर में सभी अंक समाहित होते हैं, जिस कारण जिन लोगों का जन्म 9,18 और 27 तारीख का होता है उनमे लीडरशिप क्वालिटी (Leadership Quality) जन्मजात ही पाई जाती है.
यह भी पढ़ें- Shani Dev: शनि की आंख आप पर है, इन कामों को भूलकर भी न करना
9 अंक की अच्छी बात (Positive Traits of Number 9)
अंक ज्योतिष (Numerology) के इस अंक की सबसे अच्छी बात ये है कि 9,18 और 27 तारीख को जन्मे लोग सदैव पॉजिटिव रहते हैं. कितनी ही खराब परिस्थिति आ जाए ये कूल रहकर उसका समाधान निकालने में यकीन करते हैं. यही कारण है ऐसे लोग अच्छे मैनेजर (Managers), सीईओ (CEO), लीडर (Leaders) और कुशल प्रशासक (Administrators) होते हैं.
इस नंबर की कुछ खराब बातें भी हैं. 9,18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों में हर चीज को तुरंत पाने की चाहत अधिक दिखाई देती है. जो कुछ मामलों में तो लाभकारी है लेकिन कभी कभी ये स्वभाव इनके लिए नुकसानदायक भी साबित होता है. ऐसे लोग तकनीक (Technology), सेना (Military), पुलिस (Police), चिकित्सा (Medical) आदि के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं.
हनुमान जी से है 9 अंक का नाता
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार 9 का अंक का स्वामी मंगल ग्रह (Mars) है. यही कारण है कि इन लोगों को गुस्सा जल्दी आता है. मगंल (Mangal) से नाता होने के कारण इसका संबंध हनुमान जी से भी है, 9 अंक वालों का लकी रंग (Lucky Color) लाल (Red) है, इसका संबंध भी हनुमान जी (Hanuman Ji) से है. इसलिए 9 अंक वालों को हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए, इससे भाग्य में वृद्धि होती है.
अंक ज्योतिष से जुड़ी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें-