Lakshmi Ji Number: शास्त्रों (Shastra) में मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा गया है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जिन लोगों पर रहता है, उनके पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है. इसलिए हर व्यक्ति मां लक्ष्मी (Maa laxmi) को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है.


ज्योतिष (Jyotish) की खास विद्या अंक ज्योतिष (Numerology) में अंकों पर जोर दिया जाता है. इसमें अंक या मूलांक (Mulank) के आधार पर किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, जीवन, रुचि, सफलता और संघर्ष आदि के बाते में पता लगाया जाता है. मूलांक का अर्थ किसी व्यक्ति की जन्मतिथि (Birthdate) के अंकों से होता है. मूलांक का अर्थ जन्मतिथि के अंकों के जोड़ को कहते हैं, जोकि 1-9 अंक के बीच की संख्या होती है.


किस अंक से है मां लक्ष्मी का संबंध (Laxmi ji Favourite Number)


जैसा कि हमने बताया कि अंकज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार हर अंक का किसी न किसी ग्रह (Planet) या देवी-देवताओं से संबंध होता है. इसी तरह मां लक्ष्मी के प्रिय अंक की बात करें तो, 6 अंक के साथ मां लक्ष्मी का खास संबंध होता है.


जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है. ऐसे लोगों पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और इसलिए इनके जीवन में कभी भी पैसों का अभाव नहीं रहता है.


साथ ही 6 मूलांक वाले धन, ऐश्वर्य के धनी होते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं. लक्ष्मी जी (Lakshmi ji) के आशीर्वाद से इन्हें कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.


साथ ही मूलांक 6 वाले लोगों का स्वभाव भी बहुत बढ़िया होता है, जिससे दूसरे लोग तुरंत प्रभावित और आकर्षित हो जाते हैं. इनके सरल स्वभाव और विशेष गुणों के कारण ही इनकी सूची में मित्रों की संख्या भी अधिक रहती है.


ये भी पढ़ें: Numerology: इस दिन जन्मे लोगों पर हनुमान जी की रहती है विशेष कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.