Numerology: बहुत होशियार होते हैं इस मूलांक के लोग, काम निकलवाने में होते हैं माहिर
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक से हर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. आइए जानते हैं कि मूलांक 4 वाले लोग कैसे होते हैं और इनका व्यक्तित्व कैसा होता है.
Numerology Number 4: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. इसमें मूलांक 4 वालों का व्यक्तित्व बाकी मूलांक से कुछ अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 4 होगा.
चालाक होते हैं मूलांक 4 वाले लोग
मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है. इस मूलांक के लोग बहुत होशियार होते हैं. मूलांक 4 के लोग अपना काम निकलवाने में बहुत माहिर होते हैं. इस मूलांक के लोग बहुत व्यवहार कुशल होते हैं और काम निकलवाने में ये लोग अपनी इसी कुशलता का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये लोग समाज, राजनीति और लगभग हर विषयों की जानकारी रखते हैं. ये लोग स्वभाव से मनमौजी होते हैं. इन लोगों पर कुसंगति का प्रभाव बहुत जल्दी पड़ जाता है. हालांकि समय के साथ-साथ यह लोग परिपक्व होते जाते हैं. जीवन में कई बार इन्हें संघर्ष का सामना करना पड़ता है.
हर काम में होते हैं निपुण
मूलांक 4 के लोग बहुत निपुण होते हैं. इन लोगों का करियर बहुत उज्जवल होता है. यह लोग वहीं काम करते हैं, जो यह करना चाहते हैं. अपने मनपसंद काम को करियर बनाने के कारण ही यह लोग बहुत जल्दी सफलता हासिल कर लेते हैं. यह लोग अपने काम को पूरी लगन से करते हैं. इस मूलांक के लोग प्लानिंग करने में माहिर होते हैं. हर काम को करने के लिए इनकी पास तय योजना होती है. इन लोगों को विदेश में बेहतरीन नौकरी के ऑफर मिलते हैं. इस मूलांक के लोग शोध, बिजली के काम और विचित्र विषयों में रुचि रखते हैं. इनकी रुचि गुप्त विद्या में भी होती है.
शुभ अंक और दिन
मूलांक 4 वालों के लिए 4, 13, 22 और 31 तारीखें बहुत शुभ मानी जाती हैं. वहीं इन मूलांक वालों के लिए रविवार,सोमवार,शनिवार और बुधवार के दिन शुभ रहते हैं. मूलांक 4 वालों के लिए नीला,खाकी और भूरा रंग अनुकूल होते हैं.
ये भी पढ़ें
15 जनवरी को सूर्य का गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा ढेर सारा धन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.