Numerology Mulank 9: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के बारे में कुछ ना कुछ खास बातें बताई गई हैं. इनमें मूलांक 9 वालों को बहुत खास माना गया है. किसी भी माह में 9, 18 या 27 तारीख को जन्में हुए लोगों का मूलांक 9 होगा.  इस मूलांक वाले लोग दूसरों को प्रेरणा देने वाले, उत्साही और साहसी माने जाते हैं. अंक ज्योतिष में मूलांक 9 वालों के बारे में कई खास बातें बताई गई हैं.


धन कमाने की अद्भुत क्षमता


मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल उत्साह और ऊर्जा का कारक है. मूलांक 9 वाले लोग स्वभाव से बहुत उत्साही होते हैं. यह लोग किसी भी परिस्थिति से निबटने में माहिर होते हैं. यह लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं. अपनी इसी आदत की वजह से यह लोग बड़े बिजनेसमैन बनते हैं. 


इन लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं होती है. यह लोग धैर्यवान, मेहनती और व्यावहारिक होते हैं. यह लोग पैसा कमाने और उसे संभालने में कुशल होते हैं. यह लोग जिस भी बिजनेस में होते हैं, उसमें सफल होते हैं. यह पैसा कमाने के लिए एक रणनीति बनाकर काम करते हैं. 


शिक्षा के क्षेत्र में आगे


मूलांक 9 के लोग बहुत कलात्मक होते हैं. इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र होते हैं. इनमें किसी भी विषय को ग्रहण करने की गजब की शक्ति होती है. यही वजह है कि ये लोग उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं. खासतौर से कला और विज्ञान में इनकी गहरी रुचि रहती है. 


गुस्सैल स्वभाव से उठाते हैं नुकसान


मूलांक 9 के लोग स्वभाव से बहुत गुस्सैल होते हैं. अपने गुस्से और घमंड का नुकसान इन्हें रिश्तों में भी उठाना पड़ता है. अपने इस स्वभाव के कारण इनके प्रेम संबंध अधिक दिनों तक नहीं टिकते हैं. यह लोग सुंदर और आज्ञाकारी पार्टनर चाहते हैं लेकिन अपने व्यवहार के कारण इन्हें वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. भाई-बहनों से भी इनका मनमुटाव चलता रहता है.


ये भी पढ़ें


जून में कब है शनि जयंती, कष्ट देने वाले शनि देव को इस दिन कैसे करें प्रसन्न, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.