Numerology: 1,10,19 या 28 डेट को जन्मे लोग क्या वाकई में बहुत विशेष होते हैं?
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार सबसे पहले नंबर 1 को लकी नंबर कहा जाता है. जानें आखिर क्या वजह है जो इस मूलांक को बाकि मूलांक से अलग बनती है और क्यों इस मूलांक के लोग बहुत विशेष होते हैं.
Numerlogy: जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1,10,19 या 28 को होता है उन लोगों का मूलांक होता है 1. 1 मूलांक को लकी नंबर कहा जाता है. मूलांक 1 के स्वामी हैं सूर्य. सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है.
इसी वजह से जिन लोगों का जन्म 1,10,19 या 28 डेट को होता है उन लोगों के अंदर राजा वाली क्वालिटी होती है. ऐसे लोग लीडरशिप में नंबर1 होता है. इसीलिए इस मूलांक के लोगों को नंबर 1 कहा जाता है.
स्वाभाव और व्यक्तित्व-
जिन लोगों का जन्म 1,10,19 या 28 डेट को होता है, वो लोग बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली होते हैं. उनका इफेक्ट लोगों पर बहुत जल्द और शानदार पड़ता है. ऐसे लोगों में शानदार क्वालिटीज का भरमार होता है.
जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वो लोग महत्वाकांक्षी, जिद्दी और दृढ़ निश्चय वाले होते हैं. एक बार किसी काम को करने की ढान लेते हैं तो उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं. किसी भी काम को पूरे जोश के साथ करते हैं. ऐसे लोगों में आलस्य नहीं होता. अपनी जिंदगी में किसी भी तरह की चुनौतियों को झेलने के लिए हर कदम तैयार रहते हैं और किसी काम से डरते नहीं हैं. अपनी जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव में परेशान नहीं होते बल्कि उसका डट कर सामना करते हैं. इसी कारण मूलांक 1 को सूर्य का अंक कहा जाता है.
जिन लोगों का मूलांक 1 होता है वो लोग बहुत ईमानदार होते हैं. इन लोगों का बेईमानी से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता. यह लोग लोगों का विश्वास जीतने में अव्वल रहते हैं.
मूलांक 1 वालों को इस लिए लकी नंबर कहा जाता है क्योंकि यह अपने विचारों में डटे रहने वाले होते हैं. जो इनकी तरक्की और उन्नति में इजाफा करता है. इनकी यहीं आदतें इनहें लोगों से अलग बनाती हैं. इसीलिए इस मूलांक को लकी नबंर 1 कहते हैं.
Vastu Tips: पति-पत्नी के कमरे में हो यदि ये चीजें तो बात-बात पर होती है तकरार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.