Numerology Horoscope 2025: अंक राशिफल 2025, 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का जानें वार्षिक राशिफल
2 Numerology Horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं मूलांक 2 (Mulank 2) वालों के लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है (Ank Rashifal).
Ank Rashifal 2025: यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा. मूलांक 02 का ग्रह चन्द्रमा है. चन्द्रमा मन-मतिष्क व माता का कारक है. 2025 का कुल करने 9 आता है. नंबर 9 का रूलिंग प्लेनेट मंगल है. जोकि ऊर्जा, साहस और धन के कारक हैं. चन्द्रमा-मंगल मित्र है. मूलांक 2 वालों का भाग्य पिछले साल की तरह फायदा देगा. बस आपको अपनी लगन व्यापार में बनाए रखनी होगी. साल के आरंभ में नौकरी और प्रोफेशन में आप कुछ समस्याओं में उलझ सकते हैं. विदेश जाने का सपना इस साल भी शायद पूरा ना हो. पारिवारिक जीवन और सेहत के मामले में आपका ये साल 2025 कैसा रहेगा?
शुभ दिनांक- 2, 11, 20 और 29 तारीख शुभ रहेगी.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
साल 2025 में आपको कोई बड़ी व्यापारिक जिम्मेदारी मिल सकती है. पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है. परिस्थितितियां इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी. मानसिक क्षमता काफी मजबूत रह सकती है. जो लोग स्वयं का बिजनेस सम्बंधित काम करने के इच्छुक हैं उनके लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा. आर्थिक मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा. आपको सुखद कामयाबी प्राप्त हो सकती है. फैशन, एंटरटेनमेंट, फूड, एनिमेशन, टेक्स्टाइल, रिलेटेड बिजनेस में लोगों को अधिक फायदा रह सकता है.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
2025 में आपको अपनी कुछ पुरानी आदतों से छुटकारा पाना होगा. आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं. आपको हार्डवर्क पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा. साल की शुरुआत में कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. कॉस्टयूम और क्लोदिंग, मीडिया, वेबसाइट डिजाइनिंग, सेल्स एंड सर्विस वगैरह में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे. अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं तो उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते हरेक प्रयास बढ़िया रहे.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
वर्ष 2025 में संभव है कि ऐसी स्थितियां निर्मित हों, जहां आपका धैर्य जवाब देने लग जाए या किसी पर बहुत ज्यादा गुस्सा आए. ऐसी स्थिति में स्वयं को शांत रखने की कोशिश करें. भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर चलें, जिससे जरूरत पड़ने पर आपको इनका सहयोग मिल सके. परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से ये वर्ष खुशनुमा साबित होगा. जैसे-जैसे समय बीतेगा परिवार के सदस्यों में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी. कुछ पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे. लव लाइफ के नजरिए से यह साल आनंद से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए जो किसी भी तरीके के क्रिएटिव प्रॉजेक्ट से जुड़े हुए हैं तो इस वर्ष आपकी क्रिएटिविटी में चार चांद लग सकते हैं. आपकी रचना या कृति लोगों को बहुत पसंद आ सकती है. हालांकि कुछ मायनों में ये साल थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है, क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है. प्रॉजेक्ट पूरा करने और सबमिटिंग, परीक्षा, प्रेक्टिकल्स वगैरह में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में परेशानियां आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी, ये समय अच्छा रहेगा.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
रिश्तों का रखरखाव हो या दोस्ती निभाते रहने के लिए, घर के बड़ों को तीर्थयात्रा पर लेजाकर आनंद की अनुभूति करवानी हो या या अपने आर्थिक मामलों के लिए सफर करना हो आप अपने दिल से लगे रहेंगे. इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं. हेल्थ की बात करें तो आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. अपने काम और आराम के बीच में बढ़िया बैलेंस करें. आपकी तबीयत गड़बड़ हो सकती है. इस दौरान आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है. वर्ष के मध्य से आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा.
उपाय- चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो लोटे में गंगाजल, दूध, चावल और शक्कर मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः। मंत्र का जाप करें. किसी कन्या को चावल, दूध, शंख आदि का दान करें. प्रतिदिन माता-पिता के पैर छुएं. पूर्णमासी को चन्द्र किरणों में रखकर खीर खाएं.
ये भी पढ़ें: Ajmer Urs 2025: रजब का चांद दिखने के बाद शुरू हुआ 813वां उर्स, जानिए अजमेर शरीफ दरगाह में होने वाली धार्मिक रस्में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.