Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 है. मूलांक 03 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. बृहस्पति से प्रभावित व्यक्ति बहुत प्रभावशाली होते हैं. वहीं 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबंध मंगल से है. जोकि ऊर्जा, साहस और धन के कारक है. मंगल-गुरु मित्र हैं।। मूलांक 3 वाले लोगों के बिजनेस, जॉब, प्रोफेशन में सक्सेस रेट पहले से ज्यादा ठीक रह सकता है वर्ष 2025 में. फैमिली लाइफ में मे उमंग और उत्साह बने रहेंगे. स्टूडेंट्स को उनकी क्षमता और मेहनत आगे रखेगी.
शुभ दिनांक- 3, 12, 21 और 30 तारीखें शुभ रहेगी. गुरु 14 मई से 18 अक्टूबर तक मिथुन राशि में रहेंगे. गुरु 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक कर्क राशि में उच्च के होकर विराजित रहेंगे.
अशुभ दिनांक- गुरु 04 फरवरी तक वृषभ राशि में वक्री रहेंगे. 12 जून से 05 जुलाई तक गुरु मिथुन राशि में अस्त रहेंगे. गुरु 18 अक्टूबर से 05 दिसम्बर तक कर्क राशि में अतिचारी होकर विराजित रहेंगे. गुरु 11 नवंबर से 05 दिसम्बर तक कर्क राशि में व 05 दिसंबर से साल के अंत तक मिथुन राशि में वक्री रहेगे.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
आर्थिक मामलों में इस वर्ष आप काफी अच्छा कर सकते हैं. कहने का तात्पर्य है कि सामान्य तौर पर साल 2025 आपके लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है. बस कही सुनी बातों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही साथ कागजी कामों को सावधानीपूर्वक करने की भी आवश्यकता रहेगी. समय-समय पर वरिष्ठों के द्वारा मिला मार्गदर्शन सोने में सुहागे की तरह काम करेगा. आपके द्वारा किसी को उधार दिया गया धन सधन्यवाद वापस मिलेगा, मार्केट में आपके संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे. एडवर्टाइजिंग, एरोनॉटिक्स, स्पोर्ट्स एसेसरीज, गेमिंग एडवेंचर्स जोन, मेडिकल, मीडिया, एग्रीकल्चर रिलेटेड बिजनस करने वालों के इस साल वारे न्यारे हो सकते हैं. बिजनेस पर्सनल्स के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करना आसान रहेगा.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
ऐसे बहुत से अवसर आ सकते हैं जहां आपको बहुत ज्यादा धैर्य से काम लेना होगा. वैसे इस वर्ष आपके भाग्य का सितारा खूब चमक बिखेरेगा. आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे. करियर के नजरिए से आपके लिए साल के आरंभ में ही आपका प्रोफेशन परवान चढ़ने लगेगा. आपकी तारीफ और तरक्की होगी. आप नौकरी बदलना चाहेंगे पर बाद में आपको भान होगा कि यह उचित नहीं है और आप इस तरह का कोई फैसला लेने से बच जाएंगे जोकि फ्यूचर के लिए बढ़िया ही रहेगा. किसी सरकारी कर्मचारी के साथ आप की अनबन हो सकती है, धैर्य से काम लें. इस वर्ष आप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
साल 2025 में दान, पुण्य, धार्मिक यात्राएं तथा धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़ना आपको पसंद हो सकता है. आप वरिष्ठों, बुजुर्गों, गुरुजनों और धार्मिक व्यक्तियों से जुड़कर उनके मार्गदर्शन व निर्देशन में काम कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको अच्छी उन्नति भी मिल सकती है. आपका पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार में खुशियों का माहौल पैदा हो सकता है, जोकि साल की पहली छमाही तक अपना रंग दिखाता रहेगा. मिड ईयर घर परिवार में मन-मुटाव की परिस्थिति आ सकती है, जिससे रिश्तों में टकराव अवश्यमभावी है, आपको स्थितियों को धैर्य से संभालना होगा. इस अवधि में परिवार का आपसी मेल-जोल कम होगा.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
करियर उन्नति के संकेत कर रहा है. स्टूडेंट्स के लिए यह पिछले साल से ये साल एक बेहतर साल साबित हो सकता है. किसी नए कोर्स या पढ़ाई सम्बंधित कुछ खास और नए क्रियाकलापों के लिए साल 2025 आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है. मेडिकल, म्यूजिक, लैंग्वेज, मीडिया, एजुकेशन, इंजीनियरिंग से जुड़े स्टूडेंट्स को अपनी कमियां दूर करके सुधार करने की गतिविधियों में पूरा इंटरेस्ट रहेगा, जो आपकी स्ट्रीम में आजीवन इम्पॉ्र्टेंट प्रूव होता रहेगा. इस साल आप स्पोर्ट्स मीट, स्कूल या कॉलेज स्तर के फंक्शन्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज वगैरह में अगवानी कर सकते हैं जो जीवन भर के लिए आपके हौंसले को बुलंद करने वाला रहेगा.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
साल 2025 में हेल्थ के नजरिए से और ट्रैवलिंग में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सेहत के नजरिए से इस वर्ष आपकी हेल्थ अप टू मार्क रहेगी. मेडिटेशन और एक्सरसाइज की आपकी आदत आपके हम उम्र लोगों के लिए एग्जेम्पल सेट करेगी. छोटी मोटी मोच, स्ट्रेस को छोड़कर पूरा साल आपकी सेहत को ग्रीन सिग्नल दे रहा है. वाहन सावधानी से चलाएं. बिजनेस और एग्जाम्स के लिए की जाने वाली ट्रेवलिंग में आपको विजयश्री मिल सकती है, बशर्ते कि आप हमेशा घर से पेरेंट्स की ब्लेसिंग्स लेकर निकलें. आप अपने मित्रों के लिए समय निकाल कर ट्रैवल कर सकते हैं और ऐसा करते हुए आपको विशेष सुखद अनुभूति हो सकती है।
उपाय-
- हर गुरुवार व पूर्णिमा का व्रत करें. भगवान विष्णु की उपासना कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
- साथ ही केले के पेड़ की पूजा करें और चने की दाल अर्पित करें.
- घर में गुरु यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करके हल्दी की माला से ’’ऊँ बृं बृहस्पते नमः’’ मंत्र का जाप 10 से 15 मिनट जरूर करें.
- 21 गुरुवार पीली वस्तु का दान आदि करना हितकर रहेगा.
ये भी पढ़े: Sagittarius Yearly Love Horoscope 2025: पटरी पर चलेगी लव लाइफ की गाड़ी, पढ़ें धनु वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.