Numerology Horoscope 2025: अंक राशिफल 2025, 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का जानें वार्षिक राशिफल
4 Numerology Horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं मूलांक 4 (Mulank 4) वालों के लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है (Ank Rashifal).
Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 होगा. मूलाकं 04 का ग्रह राहु है. राहु से प्रभावित व्यक्ति अपने अन्दर बातें समेटे रखते हैं. 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबंध मंगल ग्रह से है. जोकि ऊर्जा, साहस और धन के कारक हैं. मंगल-राहु शत्रु है इसलिए साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए मिलाझुला रहेगा. इस नए साल 2025 में कमाने के साथ ही बचाना भी सीखने को मिलेगा. काम धंधे में किसी से उलझना इस वर्ष आपके लिए जरा भी ठीक नहीं है. लव लाइफ में चुनौतियां को आप अपनी मैच्योर सकारात्मक सोच से संभालेंगे तो काम बन सकता है.
शुभ दिनांक- 4, 13, 22 और 31 तारीखे शुभ रहेगी. राहु 18 मई से कुंभ राशि में रहेंगे.
अशुभ दिनांक- 27 फरवरी से 06 मई तक मीन राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा. 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मीन राशि में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष. 29 मार्च से 17 मई तक मीन राशि में शनि-राहु का श्रापित व पितृ दोष रहेगा.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
ये नया साल आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. बिजनेस और वेल्थ के लिहाज से यह वर्ष ना नफा ना नुकसान वाला सिद्ध हो सकता है. इस वर्ष आपको खुद के ईगो से बचकर अपने बिजनस रिलेटेड फील्ड की पूरी स्टडी करनी चाहिए. साथ ही अपने नियरेस्ट और डियरेस्ट लोगों से मशविरा भी जरूर करना चाहिए, जिससे इस साल आप आपके फायदे के हर चांस का सौ प्रतिशत परिणाम पा सकें. रिस्की इन्वेस्टमेंट से जरा बचकर चलिएगा और हो सके तो आपको अपनी तरफ से लेन-देन में पूरी अवेयरनेस रखिएगा. इवेंट मैनेजमेंट, मीडिया, मैनेजमेंट, कैमिकल, सीमेंट, हैंडीक्राफ्ट्स वगैरह से संबद्ध व्यापारियों को विशेष लाभ इस वर्ष प्राप्त हो सकता है. कुल मिलाकर बिजनेस और वेल्थ के लिहाज से आपका मन संतुष्टि से भरा रहेगा.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
वर्ष 2025 में आपका कठोर परिश्रम और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए जीत और सफलता के नए रास्ते खोलेंगे. हालांकि, शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में इस वर्ष कुछ अड़चनें देखने को मिल सकती है. ऐसी स्थिति में किसी भी सरकारी कर्मचारी से जानबूझकर कोई विवाद नहीं करना है, बल्कि उनके साथ संबंधों को और बेहतर करने की कोशिश करनी है. जॉब में अगर आपने प्रमोशन की उम्मीद लगा रखी है तो इस साल सपना सच हो सकता है. हो सकता है कि आपके दिमाग में कुछ बहुत ही शानदार आइडियाज आएं लेकिन किसी अनुभवी और वरिष्ठ के सुझाव को नजर अंदाज करना उचित नहीं रहेगा. यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो इस वर्ष कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
मूलांक 4 वालों के लिए ये नया साल 2025 परिवार, प्यार और रिश्तेदारी के लिहाज से खुशनुमा साबित होगा. आप बहुत ही बढ़िया और माकूल तरीके से फैमिली, फ्रैंड्स और फियेंसी को ट्रीट और मैनेज करेंगे. भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी. एक दूसरे के काम आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध कुछ चैलेंजिंग रह सकता है, आपकी मैच्योरिटी और पॉजिटिव थिंकिंग आपके काम आएगी. फैमिली लाइफ में इस साल जिन्दगी एक नया सवेरा लाएगी और तमाम पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे धीरे खत्म होने लगेंगी. लव रिलेशनशिप में किसी पर हद से ज्यादा भरोसा आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है, अवेयर रहना होगा.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
जितनी मेहनत की जरूरत हो उतनी ही मेहनत करनी है, उससे कम या ज्यादा मेहनत परिणाम में फेरबदल कर सकती है. इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो. वैसे भी विद्यार्थियों के लिए यही कहा जाता है कि उन्हें कभी भी कड़े परिश्रम का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. अपनी फेकल्टी के सुझाए रास्ते पर पूरे डेडीकेशन और जील से स्पोर्ट्स पर्सन्स चल पाएंगे जोकि फ्यूचर में आपके स्पोर्ट्स करियर को बहुत आगे ले जाएगा. इस साल आपकी मेंटल एनर्जी काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको डिबेट कम्पिटीशन में ना सिर्फ पार्टिसिपेट करवा सकती है बल्कि विनर भी बना सकती है.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
वर्ष 2025 में आपको एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. इस साल की पहली छमाही आपके लिए सेहत और यात्रा के लिहाज से अधिक बेहतर रहने वाली है. साल के सेकंड सिक्स हाफ में हेल्थ में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. एवरेज निकालें तो स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल फिफ्टी-फिफ्टी ही रहने वाला है. हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स बनी रहेंगी. कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है. कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है, फिवर, हेडेक, ब्लड प्रेशर इश्यूज हावी हो सकते हैं. एग्जाम्स, बिजनस, तीर्थ या मित्र के लिए यात्रा करना सुकून और सुख दायक रहेगा. पॉजिटिव सोच के लिहाज से आपके लिए ये साल कुल मिलाकर फायदेमंद ही लग रहा है.
उपाय-
- हनुमान मंदिर मे चमेली के तेल का दीपक जलाएं और साथ ही दीपक मे 2 साबुत लौंग भी डाल दें. इससे राहु की पीड़ा में शांति मिलेगी.
- राहु के ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः। मंत्र का जाप करें.
- मूली, सरसों, कोयला आदि का दान शुभ माना जाता है.
- चांदी का चौकोर टुकड़ा पास रखें इससे राहू के बुरे प्रभावों से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: