Numerology Horoscope 2025: अंक राशिफल 2025, 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का जानें वार्षिक राशिफल
5 Numerology Horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं मूलांक 5 (Mulank 5) वालों के लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है (Ank Rashifal).
Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 5 है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जोकि बुद्धि और धन के कारक है तो इस साल आपके धन योग प्रबल बनने वाले हैं. 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबं मंगल से है. जोकि ऊर्जा, साहस और धन के कारक है. मंगल-बुध शत्रु है इसलिए साल 2025 मूलांक 5 के लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. ये साल हेल्थ के इश्यूज देगा पर आप साल के आखिर तक उनसे पार पा जाओगे. परिवार और पैरेंट्स को समय दे सकेंगे. ट्रैवल के लिहाज से ये साल 2025 एक सामान्य साल लग रहा है.
शुभ दिनांक- बुध 06 से 22 जून तक मिथुन राशि में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे. बुध 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कन्या राशि में स्वगृही व उच्च के होकर भद्र योग बनाएंगे.
अशुभ दिनांक- बुध 27 फरवरी से 06 मई तक मीन राशि में नीच के होकर राहु के साथ जड़त्व दोष बनाकर विराजित रहेंगे. बुध 15 मार्च से 07 अप्रैल तक मीन राशि में वक्री रहेंगे. बुध 18 जुलाई से 11 अगस्त तक कर्क राशि में वक्री रहेगे. बुध 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक सिंह राशि में केतु के साथ जड़त्व दोष बनाएंगे. बुध 06 से 29 नवम्बर तक वृश्चिक राशि में वक्री रहेगे.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
ये नया साल 2025 आपको भाग्यशाली साबित कर सकता है. ऐसे लोग जो व्यापार की योजना बना रहे हैं उन्हें भी इस वर्ष सफलता मिलने की अच्छी संभावना है. बिजनस और वेल्थ के लिहाज से ये साल आपके लिए एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी रहने वाला है. ये वर्ष फाइनेंशियली आपको जहां इस वर्ष के पहले भाग में बढ़िया प्रॉफिट रह सकता है. शानदार डील्स और जानदार प्रॉफिट्स दिलाकर फ्रंट फुट पर रखेगा. मीडिया, मैन्युफैक्चरिंग, मैनेजमेंट, कॉल सेंटर, एक्सपॉटइंपोर्ट, सेल्स वालों की जील और कॉन्फिडेंस लेवल बहुत हाई रहेगा. आपके बढ़िया कॉन्टेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट्स की रैपुटेशन इस साल आपके प्लस पॉइंट प्रूव होंगे. बिजनेस में इस साल डाउंस नहीं बल्कि आपकी मेहनत के बूते पर अप्स ज्यादा रह सकते हैं.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
नौकरीपेशा लोग यदि नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो इस वर्ष 2025 में उन्हें परिवर्तन करने के मौके मिल सकेंगे और अच्छी अपॉर्चुनिटी भी मिल सकेगी. करियर, रोजगार के लिए ये साल अति उत्तम रहने वाला है पर यह भी सच है कि भाग्य से अधिक पुरुषार्थ के बल पर आपके काम बनेंगे. जॉब क्लास, सेल्फ एम्प्लॉइड व्यक्तियों, फ्री लांसर्स अपने एक्सपीरियंस और हार्डवर्क से इस साल सुपर सक्सेस पा सकेंगे. जल्दबाजी के चक्कर में आपके काम कई बार बिगड़ जाते हैं. आप वर्कप्लेस, ऑफिस, मार्केट, फील्ड में अपने जूनियर्स और सीनीयर्स को इम्प्रेस जरूर कर पाएंगे. पॉजिटिव इम्प्रेशन सेलरी और डेजिगनेशन को बढ़ाने वाला होता है.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
इस साल 2025 में भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी. एक दूसरे के काम आएंगे। प्रेम संबंधों के लिए साल का पूर्वार्ध कूल रहने वाला है, फिर भी आपको मैच्योरिटी से काम लेने की जरूरत होगी. फैमिली लाइफ के लिहाज से इस साल जिन्दगी में सुख, शांति और समृद्धि में वृद्धि होगी. रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से इसे आप अपने और ज्यादा फेवर में कर सकते हैं. मिड ईयर कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी मैरीड लाइफ के लिए नेगेटिव हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है. वैवाहिक जीवन में आपसी रिश्ते मधुर बने रहेंगे.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
आपकी इंटेलेक्चुअल्टी काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको लगभग हर एरिया में एक्स्ट्रा ऑर्डिनेरी और साउंड बनाए रखेगी. जनरल स्टडीज के लिहाज से साल बढ़िया है. बोर्ड्स के लिखने पढ़ने अथवा डिस्कशन डिबेट का है तो भी नया साल आपके लिए अच्छा बल्कि विशेष अच्छा रह सकता है. कैलीग्राफी, मेडिकल, एजुकेशन, बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट्स के लिए ये साल सफलता के लिए भरपूर मेहनत मांगेगा और सकारात्मक योग आपको ऐसा करने के लिए पूरा सहयोग भी देगा और फिर मेहनत जब हम किसी काम के लिए पूरी तरह करते हैं तो सफलता शत-प्रतिशत मिलती ही है. स्पोर्ट्स से जुड़े लोग करियर को परवान चढ़ा सकेंगे.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष यात्रा और सेहत के मामले में आप जीत में रहेंगे. जिन लोगों का काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें इस वर्ष विशेष अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. साल के पहले भाग तक इम्यूनिटी में सुधार होगा और फिटनेस बढ़िया रहेगी. एवरेज निकालें तो हेल्थ की दृष्टि से ये साल कभी खुशी कभी गम जैसा कहा जा सकता है. आपका जीवनसाथी के साथ भी विदेश यात्रा का योग बना हुआ है. मिड ईयर अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं. अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती है. हेल्थ के नजरिए से साल थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है. माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा.
उपाय-
- नित्य सुबह श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित कर गुड़ का भोग लगाएं और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 15 से 20 मिनट जाप जरूर करें.
- हर चौथे महीने चार नारियल बहते पानी में बहाएं.
- घर में बुध यंत्र स्थापित कर पूजा उपासना करें. प्रत्येक बुधवार का व्रत करें.
- हरे मूंग, हरे वस्त्र, पन्ना, कांसी के बर्तन, केसर-कस्तुरी पंच रत्न, धार्मिक पुस्तकों के दान करना लाभदायी रहेगा.