Numerology Horoscope 2025: अंक राशिफल 2025, 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का जानें वार्षिक राशिफल
6 Numerology Horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं मूलांक 6 (Mulank 6) वालों के लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है (Ank Rashifal).
Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 6 होगा. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है. जोकि ग्लैमर का सिंबल, विलासिता, सौंदर्य प्रेमी, सुख-सुविधा और भोग विलास का ग्रह है. 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबंध मंगल ग्रह से है. जो ऊर्जा, साहस और धन के कारक है.
मंगल-शुक्र सम है इसलिए मूलांक 6 के लिए साल 2025 सफलतादायक रहेगा. व्यापार में विवाद और करियर में कूटनीति से बचकर चलना चाहिए. स्टूडेंट्स के लिए यह साल उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम दिलाने का संकेत कर रहा है. फैमिली, लव, रिलेशनशिप, हेल्थ और ट्रैवल सभी के लिहाज से ये साल 2025 कैसा रहेगा.
शुभ दिनांक- शुक्र 27 जनवरी से 31 मई तक मीन राशि में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे. शुक्र 29 जून से 26 जुलाई तक वृषभ राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे. शुक्र 02 से 26 नवंबर तक तुला राशि में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे.
अशुभ दिनांक- शुक्र 02 मार्च से 13 अप्रैल तक मीन राशि में वक्री रहेंगे. 19 मार्च से 23 मार्च व 15 दिसम्बर से साल के अंत तक अस्त रहेंगे. शुक्र 09 अक्टूबर से 02 नवंबर तक कन्या राशि में नीच के होकर विराजित रहेंगे.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
इस वर्ष 2025 में आपको किसी भी तरह के छोटे मोटे लड़ाई झगड़े या विवाद से बचना बहुत जरुरी है. विशेषकर बिजनेस में किसी भी महिला प्रतिद्वंदी के साथ विवाद बिल्कुल न करें. यदि आप ऐसा प्रयास करेंगे तो परिणाम अनुकूल बने रहेंगे. बिजनस से जुड़े मामलों में भी किसी राजनीतिज्ञ व्यक्ति के सहयोग से आपको लाभ मिल सकता है. इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगी. धन को लेकर आवक बढ़ेगी और खर्चो में कमी आएगी. मैन्युफैक्चरिंग, स्पोर्ट्स, टूरिज्म, एडवेंचर, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, एडवरटाइजिंग, एग्रीकल्चर सम्बंधित व्यापार करने वाले लोग इस वर्ष काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. बिजनस पर्सन्स के लिए फाइनेंशियल मामलों में धन अर्जित करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
नए साल में करियर के नजरिए कभी-कभार आपके स्वभाव में रूठने मनाने वाला गुण भी देखने को मिल सकता है. साथ-साथ कभी-कभी दूसरों की बहकावे में आकर काम करने की स्थिति में आपका नुकसान भी हो सकता है. साथी कर्मचारियों की वजह से कुछ स्ट्रेस हो सकता है. पेशेंस के साथ अपनी बात को रखने की कोशिश करें. इस वर्ष के आखिरी 4 महीनों में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी. मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन रिलेटेड फील्ड वालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही एनर्जी और एंथुजियाज्म देखने को मिलेंगे.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते की बात करें तो वर्ष के शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है. मिड ईयर घर में खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस निखार आएगा. परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा. वहीं अगर इस वर्ष प्रेम और विवाह की बात करें तो इस वर्ष इस मूलांक के लिए साल की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए शुभ होने वाली है. आपको कोई पसंद आएगा और आप भी उस तरफ अट्रैक्ट हो सकते हैं. यदि उम्र विवाह की हो चुकी है और आप विवाह की कोशिश में भी है तो इस वर्ष विवाह होने की अच्छी संभावनाएं बन रही हैं. लव, फैमिली और रिलेशनशिप के लिहाज से साल की शुरुआत से ही अच्छे संकेत दे रहा है.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
कला और साहित्य की धारा के विद्यार्थियों को अच्छा ज्ञान बना रह सकता है. क्योंकि आपको विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान होगा और इस कारण से आप जहां कहीं भी जाएंगे लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे अर्थात आप लोगों से घिरे रहेंगे और अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह पिछले साल के मुकाबले एक अच्छा वर्ष साबित हो सकता है. आपकी मेंटल और फिजीकल एनर्जी काफी हाई लेवल पर रहेगी जो आपको स्पोर्ट्स मीट, को-करिकुलर एक्टिविटीज सभी में बहुत ही आगे रख सकती है. मेडिकल, एजुकेशन, इंजीनियरिंग, से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो. स्पोर्ट्स पर्सन्स इस साल अपने ब्राइट फ्यूचर को एक बढ़िया और मजबूत फाउन्डेशन देने में कामयाब रहेंगे.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
नए साल में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। वर्ष के अंत में किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। साल की पहली छमाही में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रह सकता है, पर साल का दूसरा भाग सेहत में सुधार लाएगा। फालतू टेंशन हो सकता है, जिस से बचके रहिएगा। मेडिटेशन और हेल्थ सप्लीमेंट्स आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं। दोस्तों के साथ घूमने की बात हो, बिजनस टूर हो, एग्जाम्स देने के लिए सफर करना हो या फिर तीर्थ यात्रा, ट्रैवल करना पॉजिटिव रिजल्ट्स के लिहाज से विशेष फायदा मिल सकता है। घर में किसी न किसी से आपको अपनी ट्रैवलिंग के दौरान वाहन सावधानी से उपयोग करने की सलाह पूरे साल मिलती रहेगी।
उपाय-
- प्रत्येक शुक्रवार का व्रत करें.
- सफेद वस्त्र में सफेद पुष्प लेकर अपनी कुलदेवी को अर्पण करें.
- सफेद वस्तु, चावल, दूध, दही, घृत का दानादि करना शुभ रहेगा.
- प्रत्येक शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन ऊं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें.
- घर में शुक्र यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप जरूर करें.
- प्रत्येक 3 माह में शुक्ल पक्ष शुक्रवार के दिन लकड़ी का कच्चा कोयला सिर से सात बार वार कर बहते हुए पानी में प्रवाहित करें.
ये भी पढ़ें: Sagittarius Yearly Love Horoscope 2025: पटरी पर चलेगी लव लाइफ की गाड़ी, पढ़ें धनु वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.