Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. धर्म और आस्था से जुड़े हुए होते हैं. 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबंध मंगल ग्रह से है. जो ऊर्जा, साहस और धन के कारक है. मंगल-केतु शत्रु है इसलिए मूलांक 7 वालो के लिए साल 2025 मानसिक अशाति वाला रहेगा. मनी अर्निंग उतनी आसान नहीं रहेगी जितनी वे सोचेंगे. अपने बिजनस से आप खुद या फिर प्रॉफेशन से जुड़े काम के लिए आप इस साल विदेश जा सकेंगे. स्टूडेंट्स के लिए आत्मविश्वास और अतिआत्मविश्वास में फर्क करते हुए आगे बढना जरूरी होगा. वैवाहिक जीवन, यात्रा और सेहत के लिए केसा रहेगा.


शुभ दिनांक- 18 मई से केतु सिंह राशि में रहेगे. वहीं हर महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख शुभ रहेगी.


अशुभ दिनांक-  06 जून से 28 जुलाई तक सिंह राशि में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा. 16 अगस्त से 16 सितंबर तक सिंह राशि में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सिंह राशि में बुध-केतु का जड़त्व दोष रहेगा.


बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)


आपकी व्यापारिक क्षमताओं को समझना आसान नहीं होगा. आप हालांकि स्वभाव से धार्मिक व्यक्ति होते हुए भी बिजनेस में पूरे प्रॉफिट की बढ़िया स्ट्रेटेजी अपनाने वाले हो सकते हैं. बिजनेस पर्सन्स के लिए आर्थिक मामलों में धन अर्जित करने के लिए पूरे वर्ष कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी कामयाबी प्राप्त होगी. जहां तक बात आपकी आर्थिक समस्याओं की है तो आफ्टर मिड ईयर कुछ समाधान हो सकता है. कहीं भी धन इन्वेस्ट करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही डिसीजन लें. मीडिया, मैन्युफैक्चरिंग, मैनेजमेंट, एनिमेशन, टेक्स्टाइल, एजुकेशन रिलेटेड बिजनस में औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर दोगुनी मेहनत करनी होगी दोस्त. आपको साल के अंत के महीनों में अचानक धन लाभ होने की उम्मीद है.


जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)


जॉब और प्रोफेशन में इस वर्ष आपको डेडीकेशन और हार्डवर्क काम में दिखाने ही होंगे, जिससे आपके काम में प्रॉफिट के साथ इन्कम की भी बढ़ोतरी हो सके. साल की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में अच्छे योग बनेंगे. कॉस्टयूम एंड डिजाइनिंग, मीडिया, फैशन, सेल्स और सर्विस रिलेटेड फील्ड में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग जोश आएगा और आपको प्रशंसा मिलेगी. अपने बॉस को कुछ कर दिखाने में कामयाब होंगे, जिससे आपका सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ाएगा. जो लोग इस वर्ष सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी यह इच्छा इस वर्ष पूरी हो सकती है, बशर्ते प्रयास माकूल रहे. यह साल नौकरी और करियर के लिहाज से औसत कहा जा सकता है.


फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)


इस वर्ष 2025 में आप स्वतंत्र और अलग विचारधारा रखने वाले स्वभाव के व्यक्ति हो सकते हैं. परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. लड़ाई-झगड़े बढ़ने की पॉसिबिलिटीज है लेकिन सभी मेम्बर्स आपस में बैठकर बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकाल लेंगे. जैसे-जैसे समय बीतेगा परिवार वालों में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी. यदि आप अकेले हैं तो आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति आएगा. लव लाइफ के नजरिए से यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो अपने कदम फूंक-फूंक कर रखिएगा जनाब. वैवाहिक लोगों के बीच इस वर्ष आप दोनों के बीच में तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से सिर्फ गलतफहमी हो सकती है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तो जीवन साथी के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी.


स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)


स्टूडेंट्स अपने मित्र और मित्र का दिखावा करने वाले व्यक्ति का सही ज्ञान हो सकेगा. शिक्षा के लिए ये साल विशेष सफलतादायक तो नहीं रहने वाला है, पर आप आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज रहेंगे. जनरल स्टडीज के लिहाज से साल पिछले साल की तुलना में कुछ ठीक रह सकता है. बॉर्ड एग्जाम्स के लिए बढ़िया प्रिपरेशन कर सकेंगे पर कुछ हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं, आप अपने हेल्थ का पूरा ख्याल रखें. कॉम्पिटिशन में सफलता की गारंटी आपकी मेहनत ही दे सकती है. स्पोर्ट्स से जुड़े लोग करियर में इस साल कुछ खास नहीं कर सकेंगे. आपकी अपनी सभी फैकल्टीज के साथ में अच्छी ट्यूनिंग रहने की पूरी-पूरी संभावनाएं इस वर्ष दिख रही हैं, जोकि किसी भी स्टूडेंट या लर्नर की जिंदगी में अति आवश्यक होती है। 


हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)


आप कई बार रहस्यमयी ट्रेवलर के रूप में भी जाने जा सकते हैं पर ध्यान में रखें कि नए साल की शुरुआत में पहले 4 महीनों की बात करें तो आपको बेवजह छोटी-छोटी यात्राओं से बचना चाहिए नहीं तो तनाव के साथ खर्चे भी अधिक होंगे। साल के मध्य से अन्त तक जो भी यात्रा आप करेंगे, चाहे वो बिजनस के लिहाज से हो, पढ़ाई लिखाई के लिए हो, एग्जाम देने के लिए हो या फिर परिवार के साथ हो, फेवरेबल और प्रॉफिटेबल प्रूव हो सकती हैं। सेहत के नजरिए से इस साल कुछ खर्चा अधिक हो सकता है हालांकि आपका स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी निजात मिलेगी, पर पूरे परिवार की दृष्टि से देखें तो मेडिसिंस और डॉक्टर से काम पड़ता ही रहेगा।


उपाय-



  • कन्याओं की सेवा करें और केसर और चन्दन का तिलक करें. काले और सफेद तिल जल में प्रवाहित करें, इसके साथ ही अपना चाल चलन ठीक रखें.

  • लगातार 4 दिन सात केले पानी में बहाएं. काले और सफेद तिल जल में प्रवाहित करें.

  • ऊँ कें केतवे नमः। मंत्र का जाप करें. मंगलवार के दिन कंबल और आंवले का दान शुभ फल प्रदान करता है. 


ये भी पढ़ें: Capricorn Yearly Love Horoscope 2025: लव और रिलेशनशिप के लिए गोल्डन टाइम रहेगा 2025, पढ़ें मकर वार्षिक लव राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.