Numerology Horoscope 2025: अंक राशिफल 2025, 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का जानें वार्षिक राशिफल
8 Numerology Horoscope 2025: नया साल 2025 कैसा रहेगा, यह जानने की उत्सुकता हर किसी को है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं मूलांक 8 (Mulank 8) वालों के लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है (Ank Rashifal).
Ank Rashifal 2025: यदि आपका जन्म किसी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 8 है. मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि देव है. ये थोड़े लेट लतीफ होते हैं. 2025 का टोटल करने 9 आता है. नंबर 9 का संबंध मंगल ग्रह है. जोकि ऊर्जा, साहस और धन के कारक है. मंगल-शनि शत्रु है. मूलांक 8 वालों के लिए साल 2025 मिले-झुले फल देने वाला रहेगा. पूरी तरह से सावधान रहते हुए ट्रैवल करने से ही इस नए साल में आप पूरी तर फायदे में रह सकेंगे. सेहत सामान्य या उससे कम अच्छी ही रह सकेगी. बिजनस और वेल्थ, जॉब और प्रॉफेशन, फैमिली, लव और रिलेशनशिप में आपकी पकड़ पिछले साल जैसी शायद ना रहे.
शुभ दिनांक- साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि कुंभ राशि में स्वगृही होकर शश योग बनाएंगे. 29 मार्च से साल के अंत तक शनि मीन राशि में रहेंगे.
अशुभ दिनांक- शनि 29 मार्च से 17 मई तक मीन राशि में राहु के साथ श्रापित व पितृ दोष बनाएंगे. शनि 13 जुलाई से 28 नवम्बर तक मीन राशि में वक्री रहेंगे.
बिजनेस और वेल्थ (Business and Wealth)
व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को इस वर्ष काफी अच्छे परिणाम मिलते हुए लग रहे हैं. हालांकि जिनके साथ आपकी डीलिंग हो रही है उस कंपनी या संस्थान से जुड़े हुए टॉप के व्यक्तियों के साथ संबंध थोड़े से कमजोर हो सकते हैं. लेकिन जल्दी ही एक दूसरे को समझने के बाद सब कुछ और बेहतर तथा मजबूत हो जाएगा. आपको कोई बड़ी बिजनस जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है. आर्थिक डील्स में धन अर्जित करना आसान रहेगा. कामयाबी प्राप्त होगी. साल के मध्य के बाद कुछ आर्थिक समस्याओं से सामना हो सकता है. सलाह है कि इन्वेस्ट करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही फैसला लें. बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें.
जॉब और प्रोफेशन (Job and professions)
स्वभावतया आप हर एक काम को करने से पहले उसके बारे में बहुत ही ज्यादा गहराई के साथ सोचते हैं. आप कुछ मामलों में बहुत ज्यादा स्पष्टवादी हो जाते हैं. यहां तक कि आपका स्पष्टवादी होना सामने वाले को नाराज भी कर सकता है. इस कारण से कभी-कभी आपको तकलीफ का सामना भी करना पड़ सकता है. आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के दृष्टिकोण से इस साल को सुखद रहने वाला साल बना सकते हैं. कामकाज में कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. सेल्स एंड सर्विस, मीडिया, वेबसाइट डिजाइनिंग, कॉस्टयूम एंड क्लोदिंग रिलेटेड फील्ड्स में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ लगे रहने से आपके काम बनते चले जाएंगे. अपने बॉस को कुछ खास कर दिखाने में कामयाब होंगे और आपके सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ा सकते हैं.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Family Life, Love Life and Relationships)
आपके भीतर कुछ धीमापन या आलस्य भी देखने को मिल सकता है, अर्थात कुछ एक लोग स्वभाव से थोड़े चंचल हो सकते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर आप धैर्यवान व्यक्ति हैं और कभी-कभी थोड़े से आलसी भी हो सकते हैं. फैमिली मैटर्स के लिहाज से ये साल परिवार के लिए शुरुआत में कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. मनमुटाव, लड़ाई-झगड़े बढ़ने की संभावना है. जैसे-जैसे समय बीतेगा फैमिली लाइफ में रिश्तों को लेकर मिठास आती जाएगी. आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है. लव लाइफ के नजरिए से यह साल अप्स एंड डाउंस से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतिएगा. जीवन साथी के साथ, गाड़ी पटरी पर चलती रहेगी. फैमिली एक्सपेंसेज अधिक बढ़ने से कुछ मानसिक तनाव बना रहेगा, पर साल के दूसरे भाग में सब तरह से खुशी आ सकती है.
स्टूडेंट्स और लर्नर्स (Students and Learners)
ये साल थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है क्योंकि आपके लिए साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी. आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. यदि आप कम्पिटिटिव एग्जाम्स में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको पूरे समय कड़ी मेहनत करनी होगी. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में ऑब्सटेकल्स आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी. उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. पेशेंस और परिश्रम भी अधिक रखना होगा. याद रखना दोस्त खरा सोना, पहले बहुत तपाया जाता है. हालांकि, आप अपने जीवन में सफल होंगे लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए आपको काफी प्रयत्न करना पड़ सकता है अर्थात संघर्ष के बाद सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं.
हेल्थ और ट्रैवल (Health and Travel)
नएवर्ष में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, काम और आराम के बीच में बैलेंस करें. इस दौरान आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है. इसके बाद आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा. ईयर मिड से ईयर एंडिंग तक जो भी ट्रेवल पूरी सावधानी से आप करेंगे वो ही फेवरेबल प्रूव हो सकती हैं. अपनों के लिए विशेष यात्रा के लिए समय निकालने की स्थिति में आपके संबंधों में अनुकूलता बनी रह सकती है. इस साल विदेश यात्रा के साधारण योग भी बन रहे हैं. कुल मिलाकर ये साल स्वास्थय और यात्रा के लिहाज से आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहा है.
उपाय-
- हर शनिवार का व्रत कर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें.
- घर में शनि यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करें.
- काली माला से ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनयै नमः मंत्र का 10 से 15 मिनट जाप करें.
- काले तिल, छाता, जूते, लोहे के पात्र, काले वस्त्र, कम्बल आदि का दान 21 शनिवार करना हितकर रहेगा.
- किसी दिव्यांग को भर पेट भोजन करवाएं. इससे आपका कोई बिगड़ता हुआ कार्य भी बन जाएगा.
- साथ ही प्रत्येक सोमवार शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: Pisces Yearly Love Horoscope 2025: लव लाइफ के लिए कूल रहेगा नया साल, पढ़ें मीन वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.